हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कोरोना संकट : पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, दिल्ली पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड 19 से निबटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की. बैठक में गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
2. नेपाली संसद से विवादित नक्शे को मिली मंजूरी, संविधान संशोधन विधेयक पारित
नेपाली संसद के उच्च सदन से मानचित्र संशोधन वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इस मानचित्र को मंजूरी मिलने से नेपाली संविधान में तीन और हिस्से कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा शामिल हो गए हैं. इससे नेपाल के संविधान में देश का नक्शा बदल गया है.
3. टूटी 165 साल पुरानी परंपरा...भगवान जगन्नाथ नहीं करेंगे रथ यात्रा
राजस्थान के अलवर जिले में हर साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. हर साल यात्रा में हजारों संख्या में लोगों की भीड़ शामिल रहती है. ढोल नगाड़ों के साथ निकलने वाली रथ यात्रा में लोग नाचते गाते हुए शामिल होते हैं.
4. दिल्ली : कोरोना पर मुख्यमंंत्री केजरीवाल और उप राज्यपाल के साथ चर्चा करेंगे अमित शाह
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह कल प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक करेंगे. बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे.
5. दिल्ली में दिखा मरकज प्रमुख मौलाना साद, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
दिल्ली में मरकज मामले की एफआईआर दर्ज हुए 75 दिन बीत चुके हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद से पहली बार मुख्य आरोपी मौलाना साद जाकिर नगर स्थित घर से बाहर निकला. यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. क्राइम ब्रांच को भी इसकी जानकारी मिल गई है. मौलाना साद से जल्द ही क्राइम ब्रांच पूछताछ कर सकती है.
6. बिना पुष्प वर्षा के संपन्न हुई आईएमए की पासिंग आउट परेड
वैश्विक महामारी कोरोना के साए में इस बार भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में विगत वर्षों की तुलना में बिल्कुल जुदा रूप में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इसी के साथ 333 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में अधिकारी बन गए. इनमें मित्र देशों के 90 कैडेट्स शामिल हैं.
7. पंजाब : पुलिस ने लश्कर के एक और आतंकी को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने कश्मीर भागने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले ही गुरुवार को पुलिस ने उसके दो अन्य आतंकी साथियों को गिरफ्तार किया था.
8. उत्तराखंड के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक
आईएमए की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड पिथौरागढ़ के दो भाई एक साथ सेना में अधिकारी बने हैं. दोनों भाइयों ने कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया है.
9. कश्मीर में एलओसी के पास खाई में गिरने से सेना के जवान की मौत
जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास गश्त लगा रहा सेना एक जवान खाई में गिर गया. इस दौरान उनके साथियों ने उन्हें खाई से निकालकर अस्पताल ले गए हैं, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया.
10. भारत में कोरोना : संक्रमितों के ठीक होने की दर लगभग 50 फीसदी, कुल 8,884 मौतें
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है.