ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10 @ 9 PM

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे. पढ़ें विस्तार से...

2- राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोलीं कंगना- उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय

महाराष्ट्र सरकार से चल रही तनातनी के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. कंगना के साथ में उनकी बहन रंगोली भी थी. मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि मैंने राज्यपाल से मेरे साथ हुए अन्याय के बारे में बताया. कंगना ने कहा कि उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा.

3- चीनी अतिक्रमण पर पीएम मोदी के बयान पर संसद में जवाब मांगेगी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान ने भारत की स्थिति को कमजोर किया है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. रविवार को आयोजित बैठक में शामिल संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा सरकार उन सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है, जिसका फैसला बीएसी में होगा.

4- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो रही है. फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

5- कोरोना वैक्सीन पर बोले हर्ष वर्धन, भरोसा न हो तो मैं लगवाऊंगा पहला टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर काम जारी है. उनके अनुसार 2021 की पहली तिमाही के अंत तक टीका तैयार हो जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित होगा और यदि किसी को भी इसके प्रति आशंका होगी, तो वे पहले व्यक्ति होंगे, जो इसका टीका लगवाएंगे.

6- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत जम्मू के 17 नेताओं को हिजबुल की धमकी

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से कांग्रेस नेता को एक धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में कहा गया है कि यदि जम्मू क्षेत्र के नेता राजनीति नहीं छोड़ेगे तो उन्हें निशाना बनाया जाएगा.

7- मोदी ने लालू पर साधा निशाना, नीतीश को दिया सुशासन का श्रेय

राज्य में विपक्षी दल राजद और उसके नेता लालू प्रसाद या पार्टी के सहयोगी दल कांग्रेस में से किसी का भी नाम नहीं लेते हुए मोदी ने राज्य के पिछड़ेपन के लिए उस मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें आर्थिक प्रगति को तिरस्कार की दृष्टि से देखा जाता है. जब गरीबों के उत्थान की बात आती है तो केवल बातों को ही पर्याप्त माना जाता है.

8- पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. इससे पहले उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

9- कोरोना से ठीक हुए लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह, योगा करें व च्यवनप्राश खाएं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को व्यायाम करने, च्यवनप्राश खाने, प्रणायाम करने और सुबह-शाम वॉक करने की सलाह दी गई है.

10- आईपीएल 13 : चौथी बार चैंपियन बनने का लक्ष्य लेकर उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत होने के बाद से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम में काफी निरंतरता रही है. टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की है जबकि आठ बार फाइनल में पहुंची है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे. पढ़ें विस्तार से...

2- राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोलीं कंगना- उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय

महाराष्ट्र सरकार से चल रही तनातनी के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. कंगना के साथ में उनकी बहन रंगोली भी थी. मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि मैंने राज्यपाल से मेरे साथ हुए अन्याय के बारे में बताया. कंगना ने कहा कि उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा.

3- चीनी अतिक्रमण पर पीएम मोदी के बयान पर संसद में जवाब मांगेगी कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान ने भारत की स्थिति को कमजोर किया है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. रविवार को आयोजित बैठक में शामिल संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा सरकार उन सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है, जिसका फैसला बीएसी में होगा.

4- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो रही है. फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

5- कोरोना वैक्सीन पर बोले हर्ष वर्धन, भरोसा न हो तो मैं लगवाऊंगा पहला टीका

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर काम जारी है. उनके अनुसार 2021 की पहली तिमाही के अंत तक टीका तैयार हो जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित होगा और यदि किसी को भी इसके प्रति आशंका होगी, तो वे पहले व्यक्ति होंगे, जो इसका टीका लगवाएंगे.

6- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत जम्मू के 17 नेताओं को हिजबुल की धमकी

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से कांग्रेस नेता को एक धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में कहा गया है कि यदि जम्मू क्षेत्र के नेता राजनीति नहीं छोड़ेगे तो उन्हें निशाना बनाया जाएगा.

7- मोदी ने लालू पर साधा निशाना, नीतीश को दिया सुशासन का श्रेय

राज्य में विपक्षी दल राजद और उसके नेता लालू प्रसाद या पार्टी के सहयोगी दल कांग्रेस में से किसी का भी नाम नहीं लेते हुए मोदी ने राज्य के पिछड़ेपन के लिए उस मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें आर्थिक प्रगति को तिरस्कार की दृष्टि से देखा जाता है. जब गरीबों के उत्थान की बात आती है तो केवल बातों को ही पर्याप्त माना जाता है.

8- पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. इससे पहले उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

9- कोरोना से ठीक हुए लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह, योगा करें व च्यवनप्राश खाएं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को व्यायाम करने, च्यवनप्राश खाने, प्रणायाम करने और सुबह-शाम वॉक करने की सलाह दी गई है.

10- आईपीएल 13 : चौथी बार चैंपियन बनने का लक्ष्य लेकर उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत होने के बाद से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम में काफी निरंतरता रही है. टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक तीन बार ट्रॉफी अपने नाम की है जबकि आठ बार फाइनल में पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.