हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. डॉ हर्षवर्धन ने संसद में बताया, 2021 की शुरुआत में आएगी कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 से 79 फीसदी है. उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने की उच्च दर वाले गिने-चुने देशों में शामिल है. साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन कब आएगी इस पर भी स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में जानकारी दी.
2. चीन की कथनी-करनी में फर्क, एलएसी पर हमारी सेना तैयार : रक्षा मंत्री
मानसून सत्र के चौथे दिन आज राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी को भी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार के दृढ़निश्चय को लेकर संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत यह भी मानता है कि पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण संबंध के लिए आपसी सम्मान और संवेदनशीलता भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह सच है कि लद्दाख में हम एक चुनौती का सामना कर रहे हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे जवान और देश इस चुनौती पर खरे उतरेंगे. राजनाथ ने कहा कि हमारे जवान चीनी जवानों के सामने आंख-से-आंख मिलाकर अडिग खड़े हैं.
3. जो गलती कांग्रेस ने की वो गलती बीजेपी को नहीं दोहरानी चाहिए
भारत-चीन मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है. भाजपा को वो गलती नहीं दोहरानी चाहिए, जो कांग्रेस ने की थी.
4. बाबरी विध्वंस केस पर उमा भारती ने कहा, कोर्ट का हर फैसला मंजूर
अयोध्या में बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी इस मामले में आरोपी हैं. उमा भारती आज होशंगाबाद पहुंचीं. जहां ईटीवी भारत ने उनसे विशेष बातचीत करते हुए आने वाले फैसल पर उनकी राय जानी.
5. यहां एक रात में भगवान विश्वकर्मा ने किया था पांच मंदिरों का निर्माण
आज पूरे देश में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हो रही है. माना जाता है कि देवघर में भगवान विश्वकर्मा ने एक रात में ही पांच मंदिरों का निर्माण किया था.
6. शिवसेना सांसद का तंज, क्या भाभीजी पापड़ से ठीक हो रहा कोरोना ?
भारत में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख से अधिक हो चुकी है. संसद में महामारी के इस संकट पर चर्चा करने की मांग की जा रही है. हालांकि, इसी बीच संकट से निपटने की कोशिशों को लेकर कई कटाक्ष भी किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर तंज कसा है. गुरुवार को राज्यसभा में एक टिप्पणी में संजय राउत ने कहा कि क्या भाभीजी पापड़ खाने से कोरोना संक्रमण ठीक हो रहा है ?
7. मानसून सत्र का चौथा दिन : लोकसभा सांसद बी दुर्गाप्रसाद का निधन
लोकसभा में आज चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. आज कई अहम विधायी कार्य किए जाने हैं. हालांकि, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सांसद बल्ली दुर्गाप्रसाद राव के निधन को लेकर कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. आंध्र प्रदेश के तिरुपति संसदीय सीट से निर्वाचित थे. उन्हें लोकसभा के लिए चार बार निर्वाचित होने का मौका मिला.
8. उमर के समर्थन में दिग्विजय, कहा- गांधीवादी हिंसक नहीं हो सकते
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद का समर्थन किया है. दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा स्टैंड विद उमर खालिद, कैंपेन का समर्थन किया है.
9. संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 51 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 97,894 मामले और 1,132 मौतों के मामले सामने आए.
10. कंगना की चेतावनी- क्षत्राणी हूं, सिर कटा सकती हूं, झुका नहीं सकती
कंगना रनौत लगातार ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में कगंना रनौत ने एक और ट्वीट किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका नहीं सकती.