ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
टॉप 10 राष्ट्रीय खबर
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:23 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र
सरकार अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह से संसद के मानसून सत्र की संभावना पर विचार कर रही है, जिसमें कार्यवाही के दौरान सदस्य उपस्थित हों.

2. सीमा पर सैन्य तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख

भारत-चीन सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में लेह का दौरा करेंगे.

3. हाईवे प्रोजेक्ट्स में चीनी कंपनियों पर लगाया जाएगा प्रतिबंध : गडकरी

भारत ने चीन को आर्थिक मोर्चे पर पटखनी देने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चीनी कंपनियों को राजमार्ग परियोजनाओं का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देने की बात कही है.

4. चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क

भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जानकारी के मुताबिक, चीनी सेना एलएसी पर अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. सूत्रों की मानें तो चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. भारतीय सेना भी चीन की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.

5. असम : बाढ़ से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 14 जानवरों समेत राइनो की मौत

असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. बाढ़ के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 90 प्रतिशत क्षेत्र प्रभावित हुआ है.

6. भारत-चीन सैन्य कमांडरों की बैठक में तनाव कम करने पर जोर

एलएसी पर तनाव कम करने के लिए मंगलवार को भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्षों ने त्वरित और चरणबद्ध तरीके से एलएसी पर तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

7. प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी एप वीबो से हटने का किया फैसला

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीबो अकाउंट से हटने का फैसला किया है. भारत सरकार द्वारा 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद पीएम मोदी ने यह फैसला किया. मोदी का वीबो पर वेरिफाइड अकाउंट है और करीब ढाई लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

8. जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने तीन साल के बच्चे को बचाया

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर एक तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचा लिया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ है.

9. रामदेव बोले- कोरोनिल किट को मिली हरी झंडी, ड्रग माफिया ने किया दुष्प्रचार

बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल को लेकर ड्रग माफिया द्वारा देश में साजिश और दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भौतिक आतंकवाद और नफरत का वातावरण बनाने वालों के मंसूबों पर आज पानी फिर जाएगा.

10. भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में करीब 507 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में लगभग 507 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 17,400 हो चुका है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 18,653 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अगस्त के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र
सरकार अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह से संसद के मानसून सत्र की संभावना पर विचार कर रही है, जिसमें कार्यवाही के दौरान सदस्य उपस्थित हों.

2. सीमा पर सैन्य तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख

भारत-चीन सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में लेह का दौरा करेंगे.

3. हाईवे प्रोजेक्ट्स में चीनी कंपनियों पर लगाया जाएगा प्रतिबंध : गडकरी

भारत ने चीन को आर्थिक मोर्चे पर पटखनी देने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है. गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चीनी कंपनियों को राजमार्ग परियोजनाओं का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देने की बात कही है.

4. चीन ने एलएसी पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, भारतीय सेना सतर्क

भारत और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. जानकारी के मुताबिक, चीनी सेना एलएसी पर अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है. सूत्रों की मानें तो चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 20 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. भारतीय सेना भी चीन की गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए है.

5. असम : बाढ़ से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 14 जानवरों समेत राइनो की मौत

असम में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. बाढ़ के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 90 प्रतिशत क्षेत्र प्रभावित हुआ है.

6. भारत-चीन सैन्य कमांडरों की बैठक में तनाव कम करने पर जोर

एलएसी पर तनाव कम करने के लिए मंगलवार को भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के बीच वार्ता हुई. जिसमें दोनों पक्षों ने त्वरित और चरणबद्ध तरीके से एलएसी पर तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

7. प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी एप वीबो से हटने का किया फैसला

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीबो अकाउंट से हटने का फैसला किया है. भारत सरकार द्वारा 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद पीएम मोदी ने यह फैसला किया. मोदी का वीबो पर वेरिफाइड अकाउंट है और करीब ढाई लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

8. जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले के दौरान पुलिस ने तीन साल के बच्चे को बचाया

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमले के दौरान पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर एक तीन साल के बच्चे को गोलियों की चपेट में आने से बचा लिया. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ है.

9. रामदेव बोले- कोरोनिल किट को मिली हरी झंडी, ड्रग माफिया ने किया दुष्प्रचार

बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल को लेकर ड्रग माफिया द्वारा देश में साजिश और दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भौतिक आतंकवाद और नफरत का वातावरण बनाने वालों के मंसूबों पर आज पानी फिर जाएगा.

10. भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में करीब 507 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में लगभग 507 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 17,400 हो चुका है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 18,653 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.