ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - top 10 national news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात, मोदी बोले- जल्द मिलेगा सपनों का घर

प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि अन्तरित की गई.

2. किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

शीर्ष अदालत में प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली रैली या गणतंत्र दिवस पर समारोहों और सभाओं को बाधित करने की कोशिश करने अन्य प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक लगाने के लिए केंद्र की याचिका पर सुनवाई जारी है.

3. बंगाल : जलपाईगुड़ी सड़क हादसे में 14 की मौत, 17 घायल

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी में सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. सरकार की ओर से मृतकों को 2-2 लाख की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

4. जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल

जम्मू कश्मीर में एलओसी पर बीती रात सीमा पार करते घुसपैठियों की कोशिशें सेना ने नाकाम कर दी. सेना ने एलओसी पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं.

5. कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप लेकर मालदीव रवाना हुई उड़ान

मालदीव के माले में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप ले जाने वाली उड़ान रवाना हो गई है. उड़ान पहले त्रिवेंद्रम, केरल पहुंचेगी और फिर माले के लिए रवाना होगी.

6. किसान नेताओं की सरकार के साथ दसवें दौर की वार्ता आज

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज दसवें दौर की वार्ता होगी. केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है. बैठक दोपहर दो बजे होगी.

7. नेताजी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी कालका मेल : रेलवे

रेलवे ने हावड़ा-कालका मेल का नाम नेताजी एक्सप्रेस करने का फैसला लिया है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में ट्वीट भी किया.

8. 'तांडव' विवाद : मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, निर्माताओं से कर सकती है पूछताछ

वेब सीरीज़ 'तांडव' पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद आज यूपी पुलिस इस मामले की पड़ताल करने मुंबई पहुंची है.

9. मोदी सरकार ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

सरकार ने 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. सरकार ने बजट सत्र से पहले यह बैठक बुलाई है. सूत्रों का कहना है कि इसी दिन एनडीए की भी बैठक होगी.

10. कृषि कानूनों का विरोध : कर्नाटक में कांग्रेस का 'राजभवन चलो' मार्च शुरू

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे कई फोन आए कि अन्य जिलों से बेंगलुरु आने वाले किसानों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है और उन्हें बेंगलुरु आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. शिवकुमार ने बताया कि आज राजभवन का घेराव किया जा रहा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सौगात, मोदी बोले- जल्द मिलेगा सपनों का घर

प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाख 30 हजार लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किस्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किस्‍त की धनराशि अन्तरित की गई.

2. किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

शीर्ष अदालत में प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली रैली या गणतंत्र दिवस पर समारोहों और सभाओं को बाधित करने की कोशिश करने अन्य प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक लगाने के लिए केंद्र की याचिका पर सुनवाई जारी है.

3. बंगाल : जलपाईगुड़ी सड़क हादसे में 14 की मौत, 17 घायल

जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी में सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. सरकार की ओर से मृतकों को 2-2 लाख की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.

4. जम्मू कश्मीर : एलओसी पर तीन घुसपैठिए ढेर, चार जवान घायल

जम्मू कश्मीर में एलओसी पर बीती रात सीमा पार करते घुसपैठियों की कोशिशें सेना ने नाकाम कर दी. सेना ने एलओसी पर तीन घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि सेना के चार जवान घायल हो गए हैं.

5. कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप लेकर मालदीव रवाना हुई उड़ान

मालदीव के माले में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप ले जाने वाली उड़ान रवाना हो गई है. उड़ान पहले त्रिवेंद्रम, केरल पहुंचेगी और फिर माले के लिए रवाना होगी.

6. किसान नेताओं की सरकार के साथ दसवें दौर की वार्ता आज

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और सरकार के बीच आज दसवें दौर की वार्ता होगी. केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है. बैठक दोपहर दो बजे होगी.

7. नेताजी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी कालका मेल : रेलवे

रेलवे ने हावड़ा-कालका मेल का नाम नेताजी एक्सप्रेस करने का फैसला लिया है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में ट्वीट भी किया.

8. 'तांडव' विवाद : मुंबई पहुंची यूपी पुलिस, निर्माताओं से कर सकती है पूछताछ

वेब सीरीज़ 'तांडव' पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीरीज में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सीरीज के निर्माता-निर्देशक, लेखक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद आज यूपी पुलिस इस मामले की पड़ताल करने मुंबई पहुंची है.

9. मोदी सरकार ने 30 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

सरकार ने 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे. सरकार ने बजट सत्र से पहले यह बैठक बुलाई है. सूत्रों का कहना है कि इसी दिन एनडीए की भी बैठक होगी.

10. कृषि कानूनों का विरोध : कर्नाटक में कांग्रेस का 'राजभवन चलो' मार्च शुरू

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे कई फोन आए कि अन्य जिलों से बेंगलुरु आने वाले किसानों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है और उन्हें बेंगलुरु आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. शिवकुमार ने बताया कि आज राजभवन का घेराव किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.