हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव के बाद दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर पानी भरे मार्गों पर वाहन चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे.
2. अवमानना केस : प्रशांत भूषण की सजा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में वकील प्रशांत भूषण को दोषी पाया गया है. इस मामले में उनको दी जाने वाली सजा पर सुनवाई हो रही है.
3. प्रधान हत्या मामला : आजमगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता नजरबंद
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ सर्किट हाउस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं को नजरबंद किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सांसद पी एल पुनिया, बृजलाल खाबरी, आलोक प्रसाद को नजरबंद किया गया है.
4. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 : इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर
मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बन गया है. दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर है.
5. संजय राउत का तंज, 'किस्मत पे इतना नाज न करें'
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक शायराना ट्वीट किया है. हालांकि उनके इस ट्वीट से सही-सही अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आखिर वे किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं. लेकिन कयास यह लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर यह ट्वीट किया है. संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि 'उनसे कहना कि.... किस्मत पे इतना नाज ना करे.... हमने बारिशों में भी जलते हुए मकान देखें है.. जय महाराष्ट्र!!' इसका इशारा किसकी ओर है यह नहीं कहा जा सकता.
6. देशभर में कोरोना के 28.36 लाख से ज्यादा संक्रमित, 53,866 मौतें
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त की सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 20,96,664 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा 20 तारीख की सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है.
7. ऑनलाइन क्लास में बाधा बन रहा नेटवर्क, दांव पर भविष्य
कर्नाटक के बेलथांगडी जिले में नेटवर्क की समस्या के कारण बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालकर ऑनलाइन क्लास के लिए पहाड़ी के ऊपर जाना पड़ रहा है. खराब नेटवर्क के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है.
8. सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत-चीन के बीच आज राजनयिक स्तर की बैठक
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर वार्ता की जा रही है. सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया और गतिरोध कम करने को लेकर आज दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता होने की उम्मीद है.
9. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण, हालत और बिगड़ी
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में गिरावट जारी है. अस्पताल ने बताया कि उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जिसके बाद हालत और बिगड़ गई है.
10. यूपी : बस हाईजैक में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा में फायनेंस कंपनी द्वारा बस हाईजेक मामले में मुठभेड़ हुई है. खबर के मुताबिक, पुलिस के और बदमाशों के बीच फतेहाबाद में फिरोजाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.