हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. भारत-चीन के बीच आज अगले दौर की राजनयिक वार्ता होने की उम्मीद
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर वार्ता की जा रही है. सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया और गतिरोध कम करने को लेकर आज दोनों देशों के बीच राजनयिक वार्ता होने की उम्मीद है.
2. उत्तर प्रदेश : आगरा में मिली दिल्ली की रहने वाली लापता डॉक्टर की लाश
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला डॉक्टर की लाश मिली है. महिला की पहचान दिल्ली निवासी योगिता गौतम के रूप में हुई है. वह आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से स्नातकोत्तर कर रही थीं.
3. जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वापस बुलाया जाएगा
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के एक साल बाद, सरकार ने सुरक्षा बलों को कम करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि घाटी में काफी हद तक शांति बनी हुई है.
4. 'कोविड-19 वैक्सीन को आपात मंजूरी संभव, सरकार फैसला करे'
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक शीर्ष अधिकारी ने एक संसदीय समिति से कहा है कि देश में विकसित किये जा रहे कोविड-19 रोधी दो टीकों के दूसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण लगभग पूरा हो गया है. भारत बायोटेक और कैडिला द्वारा विकसित किये जा रहे टीकों का दूसरे चरण का परीक्षण लगभग पूरा होने वाला है. ऐसे में आईसीएमआर ने कहा है कि केंद्र सरकार के फैसला करने पर किसी टीके को आपात मंजूरी देने पर विचार किया जा सकता है.
5. संसद का मानसून सत्र सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद
केंद्र सरकार से अब तक कोई लिखित सूचना नहीं होने के कारण, दोनों संसदीय सचिवालय के अधिकारी अभी तक संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की तारीख के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, हालांकि वे सितंबर के दूसरे सप्ताह में सत्र शुरू होने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि इसे 22 सितंबर या उससे पहले शुरू किया जाना है.
6. भूस्खलन से 61 मौतें, दिल्ली-गुरुग्राम में सड़कों पर नाव चलाने की नौबत
केरल में तीन और शव बरामद होने से राज्य में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई. वहीं, बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस बीच, कश्मीर घाटी में रातभर बारिश हुई जिससे शुष्क मौसम से लोगों को निजात मिली.
7. हेल्थ मिनिस्टर कोरोना पॉजिटिव, सीएम समेत आठ मंत्री होम क्वारंटाइन
झारखंड के मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन की कैबिनेट के सात अन्य मंत्री होम क्वारंटाइन में हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे. बन्ना गुप्ता कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे.
8. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पहुंची यूपी पुलिस, पत्नी ने की है शिकायत
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछताछ के लिए पुलिस उनके यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित घर पहुंची है. दरअसल नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने पति समेत परिवार के पांच सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया था.
9. कांग्रेस का दावा: यूपीए-2 में राहुल ने ठुकराया था पीएम पद का ऑफर
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद, शक्ति सिंह गोहिल ने अपने एक बयान में बताया कि यूपीए दो के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को पीएम पद के लिए ऑफर दिया था. जिसे राहुल ने अस्वीकार कर दिया. हालांकि यह निर्णय मनमोहन सिंह ने स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें दिया था.
10. लद्दाख में भारत कर रहा नई सड़क का निर्माण, काफी खास है यह मार्ग
दुश्मन को भनक लगे बिना लद्दाख में पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर सैनिकों और टैंकों को पहुंचाने के लिए मनाली से लेह तक एक नई सड़क बनाने पर काम चल रहा है, जो ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में इस केंद्र शासित प्रदेश को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने की तीसरी कड़ी होगी.