ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:13 PM IST

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार

एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में छापेमारी की है. इस दौरान अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. एनआईए की टीम ने अलकायदा नेटवर्क से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

2. चाइना को पत्रकार पहुंचा रहा था खुफिया दस्तावेज, 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा की गिरफ्तारी मामले में नई गिरफ्तारी की है. पूछताछ के दौरान राजीव की निशानदेही पर चीन की एक महिला और नेपाल के एक युवक को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

3. बिहार में पोस्टर वार, लालू परिवार को बताया 'राज्य पर भार'

बिहार विधानसभा चुनाव से राज्य में राजनीतिक दलों के बीच 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है. पटना की सड़कों पर लगाए गए एक पोस्टर में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार को 'बिहार पर भार' बताया गया है. यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.

4. अगस्ता वेस्टलैंड मामला : सीबीआई ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र, 15 नामजद

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल और राजीव सक्सेना सहित 15 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है. इस आरोप पत्र पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा का नाम नहीं है. हालांकि 11 सितंबर को जांच एजेंसी ने शर्मा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी.

5. जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

6. यूएनजीए बहस से पहले भारत विरोधी अभियान शुरू कर रहा पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पाकिस्तान भारत विरोधी अभियान चलाएगा. यह अभियान सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर चलाया जाएगा.

7. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति में विविधता का अभाव : पी विल्सन

सुप्रीम कोर्ट में न्यायधीशों की नियुक्ति पर सवाल उठते हुए तमिलनाडु से राज्यसभा सदस्य पी विल्सन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में विविधता की कमी है.

8. जम्मू-कश्मीर : रामबन जिले में 28 दुकान और एक घर आग में जलकर राख

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक प्रमुख बाजार में आग लग गई जिससे कई दुकानें और घर जलकर खाक हो गए. यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

9. देशभर में 53 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. भारत का कोविड 19 केस पिछले 24 घंटों में 93,337 मामले सामने आए हैं. नए मामलों और 1,247 मौतों की वजह से 53 लाख का आंकड़ा पार कर गया.

10. वायुसेना में 1875 महिला अधिकारियों में से 10 लड़ाकू विमान चालक : नाइक

राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि एक सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार भारतीय वायुसेना में सेवारत महिला अधिकारियों की संख्या 1875 है. इनमें से 10 महिला अधिकारी लड़ाकू पायलट हैं और 18 महिला अधिकारी नैवीगेटर हैं.

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एनआईए ने किया अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 9 आतंकी गिरफ्तार

एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में छापेमारी की है. इस दौरान अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. एनआईए की टीम ने अलकायदा नेटवर्क से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

2. चाइना को पत्रकार पहुंचा रहा था खुफिया दस्तावेज, 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा की गिरफ्तारी मामले में नई गिरफ्तारी की है. पूछताछ के दौरान राजीव की निशानदेही पर चीन की एक महिला और नेपाल के एक युवक को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है.

3. बिहार में पोस्टर वार, लालू परिवार को बताया 'राज्य पर भार'

बिहार विधानसभा चुनाव से राज्य में राजनीतिक दलों के बीच 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है. पटना की सड़कों पर लगाए गए एक पोस्टर में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार को 'बिहार पर भार' बताया गया है. यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.

4. अगस्ता वेस्टलैंड मामला : सीबीआई ने दाखिल किया पूरक आरोपपत्र, 15 नामजद

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल और राजीव सक्सेना सहित 15 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है. इस आरोप पत्र पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा का नाम नहीं है. हालांकि 11 सितंबर को जांच एजेंसी ने शर्मा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की थी.

5. जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.

6. यूएनजीए बहस से पहले भारत विरोधी अभियान शुरू कर रहा पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पाकिस्तान भारत विरोधी अभियान चलाएगा. यह अभियान सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर चलाया जाएगा.

7. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति में विविधता का अभाव : पी विल्सन

सुप्रीम कोर्ट में न्यायधीशों की नियुक्ति पर सवाल उठते हुए तमिलनाडु से राज्यसभा सदस्य पी विल्सन ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में विविधता की कमी है.

8. जम्मू-कश्मीर : रामबन जिले में 28 दुकान और एक घर आग में जलकर राख

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक प्रमुख बाजार में आग लग गई जिससे कई दुकानें और घर जलकर खाक हो गए. यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

9. देशभर में 53 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. भारत का कोविड 19 केस पिछले 24 घंटों में 93,337 मामले सामने आए हैं. नए मामलों और 1,247 मौतों की वजह से 53 लाख का आंकड़ा पार कर गया.

10. वायुसेना में 1875 महिला अधिकारियों में से 10 लड़ाकू विमान चालक : नाइक

राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि एक सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार भारतीय वायुसेना में सेवारत महिला अधिकारियों की संख्या 1875 है. इनमें से 10 महिला अधिकारी लड़ाकू पायलट हैं और 18 महिला अधिकारी नैवीगेटर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.