ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:58 PM IST

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM
10 बड़ी खबरें

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पायलट की याचिका पर फैसला सुरक्षित, 24 जुलाई तक बागी विधायकों पर नहीं होगी कार्रवाई

दिल्ली हाईवे पर स्थित होटल फेयरमाउंट में एक बार फिर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. प्रदेश की राजनीति में आए सियासी संकट के घटनाक्रम के बीच यह तीसरा मौका है जब विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

2. गंडक बैराज से छोड़ा गया 4 लाख क्यूसेक पानी, आसपास के गांव जलमग्न

वाल्मीकि नगर गंडक बैराज से रिकार्ड 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके कारण बैराज के आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, इस कारण तराई क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.

3. उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, नौ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. बाइक को रुकवाते हैं और उसके बाद पत्रकार को पीटते हैं. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4. जम्मू-कश्मीर में बारूदी सुरंग विस्फोट, सेना के दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे.

5. सीरो सर्वे में खुलासा, दिल्ली की 23.48 फीसद आबादी में एंटीबॉडीज विकसित

दिल्ली में कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सीरो सर्वे कराया गया है, जिसमें सामने आया कि राजधानी में 23.48 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडीज विकसित हुई हैं.

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी

7. अमरनाथ यात्रा : एलजी प्रशासन में अंतर्कलह, बोर्ड की बैठक में होगा फैसला

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा शुरू करने को लेकर निर्णय ले चुका है, लेकिन एलजी प्रशासन में आपसी अंतर्कलह के चलते अब तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

8. दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर आंदोलन, सड़क पर बहाया सैकड़ों लीटर दूध

महाराष्ट्र में किसानों ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने के मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों लीटर दूध बहाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि राज्य में किसान दूध खरीद के मूल्य में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं.

9. राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नलिनी और एक कैदी के बीच झगड़ा हुआ था.

10. 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,491 मरीज स्वस्थ, मृतकों की संख्या 28 हजार के पार

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पायलट की याचिका पर फैसला सुरक्षित, 24 जुलाई तक बागी विधायकों पर नहीं होगी कार्रवाई

दिल्ली हाईवे पर स्थित होटल फेयरमाउंट में एक बार फिर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. प्रदेश की राजनीति में आए सियासी संकट के घटनाक्रम के बीच यह तीसरा मौका है जब विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

2. गंडक बैराज से छोड़ा गया 4 लाख क्यूसेक पानी, आसपास के गांव जलमग्न

वाल्मीकि नगर गंडक बैराज से रिकार्ड 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके कारण बैराज के आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, इस कारण तराई क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.

3. उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, नौ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. बाइक को रुकवाते हैं और उसके बाद पत्रकार को पीटते हैं. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4. जम्मू-कश्मीर में बारूदी सुरंग विस्फोट, सेना के दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना के दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे.

5. सीरो सर्वे में खुलासा, दिल्ली की 23.48 फीसद आबादी में एंटीबॉडीज विकसित

दिल्ली में कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सीरो सर्वे कराया गया है, जिसमें सामने आया कि राजधानी में 23.48 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडीज विकसित हुई हैं.

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के 'इंडिया आइडियाज समिट' को संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन में महामारी के बाद की दुनिया में भारत-अमेरिकी सहयोग और दोनों देशों के बीच भविष्य में रिश्ते जैसे विषयों पर चर्चा होगी

7. अमरनाथ यात्रा : एलजी प्रशासन में अंतर्कलह, बोर्ड की बैठक में होगा फैसला

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा शुरू करने को लेकर निर्णय ले चुका है, लेकिन एलजी प्रशासन में आपसी अंतर्कलह के चलते अब तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

8. दूध की कीमत बढ़ाने को लेकर आंदोलन, सड़क पर बहाया सैकड़ों लीटर दूध

महाराष्ट्र में किसानों ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने के मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों लीटर दूध बहाकर प्रदर्शन किया. बता दें कि राज्य में किसान दूध खरीद के मूल्य में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं.

9. राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नलिनी और एक कैदी के बीच झगड़ा हुआ था.

10. 24 घंटे में रिकॉर्ड 24,491 मरीज स्वस्थ, मृतकों की संख्या 28 हजार के पार

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.