ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - राजनाथ सिंह

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.वजूद बचाने के लिए अकाली दल ने छोड़ा राजग का साथ !

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दशकों पुराना साथ छूट गया है. सबसे पहले केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दिया. इस पर अकाली नेताओं का कहना है कि वह भाजपा के अंदर धीरे-धीरे लोकतंत्र की मौत से आहत थे, क्योंकि भाजपा प्रमुख मुद्दों पर उनकी सलाह नहीं लेती थी. यह कहना जल्दबाजी होगी कि 100 साल पुराने अकाली दल की राजग से देर से वापसी से उसे खोई जमीन हासिल करने में मदद मिलेगी, लेकिन यह किसी सुधार से कम नहीं है.

2. भारत-चीन तनाव के बीच पाकिस्तान ने खोला नया मोर्चा

भारत टू फ्रंट वार की आशंका के करीब है. चीनी आक्रामकता बढ़ रही है और पाकिस्तान 15 नवंबर तक नया विवाद पैदा करने को तैयार है.

3. ममता पर बरसे राज्यपाल, कहा- संविधान की रक्षा न हुई तो करेंगे कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक संकट के संकेत मिलते दिख रहे हैं. दरअसल, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में राज्यपाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पुलिस शासन और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चल सकते. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिख कर उनसे 'संविधान के दायरे में रहकर काम करने को कहा था.'

4. ममता पर बरसे राज्यपाल, कहा- संविधान की रक्षा न हुई तो करेंगे कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक संकट के संकेत मिलते दिख रहे हैं. दरअसल, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में राज्यपाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पुलिस शासन और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चल सकते. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिख कर उनसे 'संविधान के दायरे में रहकर काम करने को कहा था.'

5. जानिए, बिहार में कितना मायने रखेंगे अगड़ी जातियों के वोट

बिहार चुनाव में जातीय समीकरण सभी राजनीतिक दलों के लिए हमेशा से एक महत्वपूर्ण और जबरदस्त बल रहा है. बिहार की राजनीति में ऊंची जातियों में जो जातियां प्रमुख भूमिका निभाती हैं उनमें मुख्य रूप से ब्राह्मण, राजपूत और भूमिहार हैं. इसके अलावा छोटे उप-समूहों को मिलाकर ऊंची जातियों के वोट की कुल हिस्सेदारी का करीब 15 फीसद हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के दृष्टिकोण से अगड़ी जातियों के वोट कितने अहम होंगे.

6. देहरादून : राजनाथ सिंह ने आईएमए में दो टनल का किया वर्चुअल शिलान्यास

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएमए देहरादून में दो अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास किया है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

7. बिहार चुनाव : भाजपा के 'तेजस्वी' देंगे राजद को टक्कर

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव ने राजद की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों पर फैसला लेने का चुनावी वादा किया है. राजद के तेजस्वी के चुनावी रथ को रोकने के लिए भाजपा ने अब पार्टी के युवा मोर्चा के नव नियुक्त अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को मैदान में उतारा है

8. तमिलनाडु : सात अक्टूबर को होगा एआईडीएमके के सीएम कैंडीडेट का फैसला

रविवार को एआईडीएमके की कार्यसमिति की बैठक में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई. बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के डिप्टी समन्वयक केपी मुनुस्वामी ने मीडिया से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सीएम एडप्पादी पलानीसामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वेम दोनों मिलकर सात अक्टूबर को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.

9. चुनावी बयार में नए दल तैयार, दिखा रहे 'सपने'

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कई नए दलों का गठन हो गया है. इन पार्टियों का दावा है कि बिहार की जनता सत्ता पक्ष और विपक्ष से परेशान हो गई है. जनता को विकल्प की तलाश है.

10. कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मी के कार्यों की गृह मंत्रालय ने की प्रशंसा

गृह मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के किए गए अथक प्रयासों की प्रशंसा की है. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि फ्रंट वॉरियर बन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ में व्यक्तिगत पुलिस ने दिन-रात काम किया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.वजूद बचाने के लिए अकाली दल ने छोड़ा राजग का साथ !

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का दशकों पुराना साथ छूट गया है. सबसे पहले केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दिया. इस पर अकाली नेताओं का कहना है कि वह भाजपा के अंदर धीरे-धीरे लोकतंत्र की मौत से आहत थे, क्योंकि भाजपा प्रमुख मुद्दों पर उनकी सलाह नहीं लेती थी. यह कहना जल्दबाजी होगी कि 100 साल पुराने अकाली दल की राजग से देर से वापसी से उसे खोई जमीन हासिल करने में मदद मिलेगी, लेकिन यह किसी सुधार से कम नहीं है.

2. भारत-चीन तनाव के बीच पाकिस्तान ने खोला नया मोर्चा

भारत टू फ्रंट वार की आशंका के करीब है. चीनी आक्रामकता बढ़ रही है और पाकिस्तान 15 नवंबर तक नया विवाद पैदा करने को तैयार है.

3. ममता पर बरसे राज्यपाल, कहा- संविधान की रक्षा न हुई तो करेंगे कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक संकट के संकेत मिलते दिख रहे हैं. दरअसल, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में राज्यपाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पुलिस शासन और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चल सकते. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिख कर उनसे 'संविधान के दायरे में रहकर काम करने को कहा था.'

4. ममता पर बरसे राज्यपाल, कहा- संविधान की रक्षा न हुई तो करेंगे कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक संकट के संकेत मिलते दिख रहे हैं. दरअसल, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में राज्यपाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पुलिस शासन और लोकतंत्र साथ-साथ नहीं चल सकते. इससे पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिख कर उनसे 'संविधान के दायरे में रहकर काम करने को कहा था.'

5. जानिए, बिहार में कितना मायने रखेंगे अगड़ी जातियों के वोट

बिहार चुनाव में जातीय समीकरण सभी राजनीतिक दलों के लिए हमेशा से एक महत्वपूर्ण और जबरदस्त बल रहा है. बिहार की राजनीति में ऊंची जातियों में जो जातियां प्रमुख भूमिका निभाती हैं उनमें मुख्य रूप से ब्राह्मण, राजपूत और भूमिहार हैं. इसके अलावा छोटे उप-समूहों को मिलाकर ऊंची जातियों के वोट की कुल हिस्सेदारी का करीब 15 फीसद हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के दृष्टिकोण से अगड़ी जातियों के वोट कितने अहम होंगे.

6. देहरादून : राजनाथ सिंह ने आईएमए में दो टनल का किया वर्चुअल शिलान्यास

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईएमए देहरादून में दो अंडरपास का वर्चुअल शिलान्यास किया है. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.

7. बिहार चुनाव : भाजपा के 'तेजस्वी' देंगे राजद को टक्कर

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव ने राजद की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों पर फैसला लेने का चुनावी वादा किया है. राजद के तेजस्वी के चुनावी रथ को रोकने के लिए भाजपा ने अब पार्टी के युवा मोर्चा के नव नियुक्त अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को मैदान में उतारा है

8. तमिलनाडु : सात अक्टूबर को होगा एआईडीएमके के सीएम कैंडीडेट का फैसला

रविवार को एआईडीएमके की कार्यसमिति की बैठक में सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई. बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के डिप्टी समन्वयक केपी मुनुस्वामी ने मीडिया से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सीएम एडप्पादी पलानीसामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वेम दोनों मिलकर सात अक्टूबर को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 के सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.

9. चुनावी बयार में नए दल तैयार, दिखा रहे 'सपने'

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कई नए दलों का गठन हो गया है. इन पार्टियों का दावा है कि बिहार की जनता सत्ता पक्ष और विपक्ष से परेशान हो गई है. जनता को विकल्प की तलाश है.

10. कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मी के कार्यों की गृह मंत्रालय ने की प्रशंसा

गृह मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के किए गए अथक प्रयासों की प्रशंसा की है. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि फ्रंट वॉरियर बन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ में व्यक्तिगत पुलिस ने दिन-रात काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.