हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सचिन पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक
पायलट नोटिस प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से बागी विधायकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के आदेश को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया. अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
2. कोरोना : नियमों के उल्लंघन पर झारखंड सख्त, दो साल की जेल का प्रावधान
झारखंड की राजधानी रांची में स्टेट कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच राज्य सरकार ने नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दो साल की सजा और एक लाख रुपये फाइन का प्रावधान रखा है. कैबिनेट की बैठक में झारखंड का नया राज चिह्न भी एप्रूव हुआ है. इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.
3. भारतीय सेना में महिलाओं को स्थाई कमीशन, औपचारिक स्वीकृति पत्र जारी
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने के लिए सरकार ने औपचारिक स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है. पत्र जारी होने के बाद महिला अधिकारियों को संगठन में बड़ी भूमिका निभाने का अधिकार मिल गया है.
4. तमिलनाडु : राजभवन में 84 लोग कोरोना संक्रमित
तमिलनाडु राजभवन में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. राजभवन में कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों और अग्निशमन कर्मचारियों सहित 84 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
5 . प्रधानमंत्री का ध्यान अपनी छवि बनाने पर केंद्रित : राहुल
चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज का एक और क्लिप जारी किया है. राहुल ने चीन की सामरिक रणनीति को लेकर भी बात की है. इसमें राहुल ने पीएम पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने में लगे हुए हैं. बाकी संस्थाएं भी इसी काम में व्यस्त हैं.
6 . एयर इंडिया ने बिना वेतन अवकाश पर भेजने के लिए समिति का किया गठन
एअर इंडिया ने पांच साल तक बिना वेतन अवकाश पर भेजने के लिए अपने कर्मचारियों को चिन्हित करने को लेकर एक समिति का गठन किया है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
7. तमिलनाडु : कॉलेजों में अंतिम वर्ष को छोड़ अन्य सभी परीक्षाएं रद्द
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने कॉलेज के सभी चालू सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. हालांकि, अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने दी.
8 . भारत में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड : एक दिन में 45,720 मामले, 1,129 की मौत
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं.
9. बाबरी विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी आज दर्ज कराएंगे बयान
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराएंगे. जोशी का बयान सीबीआई की विशेष अदालत में दर्ज किया जाएगा.
10. महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता दिखा गैंगस्टर विकास दुबे, वीडियो आया सामने
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर के बाहर हाथ में बैग लिए बिना मास्क लगाए बेखौफ घूमता दिख रहा है.