ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : छात्रों के बनाए उपग्रह को लॉन्च करेगी नासा - students satellite won NASA competition

तमिलनाडु के करूर जिले में स्थित करूर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने देश का नाम ऊंचा किया है. कॉलेज के छात्र अदनान, केसवन और अरुण ने एक 64 ग्राम का एक उपग्रह बनाया है, जिसे अमेरिका की अतंरिक्ष एजेंसी अगले वर्ष जून में लॉन्च करेगी.

students satellite won NASA competition
विजेता छात्र
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:40 PM IST

चेन्नई : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वार्षिक प्रतियोगिता, 'क्यूब इन स्पेस' का आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 63 देशों से स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग ले पाएंगे.

इस उपग्रह नवाचार प्रतियोगिता में जीतने वालों के उपग्रह को नासा लॉन्च करेगी.

इंडियन चार्ट एक 64 ग्राम का उपग्रह है जिसे करूर कॉलेज के छात्र अदनान, केसवन और अरुण ने बनाया है. यह उपग्रह सौर उर्जा से चलता है और नासा द्वारा लॉन्च (प्रक्षेपित) करने के लिए चुना गया है.

अगले वर्ष जून में नासा अदनान, केसवन और अरुण के उपग्रह को लॉन्च करेगी. यदि प्रक्षेपण सफल होता है तो इंडियन चार्ट अब तक का सबसे छोटा उपग्रह बन जाएगा.

चेन्नई : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वार्षिक प्रतियोगिता, 'क्यूब इन स्पेस' का आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 63 देशों से स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग ले पाएंगे.

इस उपग्रह नवाचार प्रतियोगिता में जीतने वालों के उपग्रह को नासा लॉन्च करेगी.

इंडियन चार्ट एक 64 ग्राम का उपग्रह है जिसे करूर कॉलेज के छात्र अदनान, केसवन और अरुण ने बनाया है. यह उपग्रह सौर उर्जा से चलता है और नासा द्वारा लॉन्च (प्रक्षेपित) करने के लिए चुना गया है.

अगले वर्ष जून में नासा अदनान, केसवन और अरुण के उपग्रह को लॉन्च करेगी. यदि प्रक्षेपण सफल होता है तो इंडियन चार्ट अब तक का सबसे छोटा उपग्रह बन जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.