नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुनील सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया.
TMC विधायक सुनील सिंह आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. वे पश्चिम बंगाल की नौपाड़ा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे.
सुनील सिंह के अलावा 12 TMC पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूद रहे.
इससे पहले नौपारा विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक 12 सभासदों के साथ नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे. सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ' सबका साथ सबका विकास ' चाहती है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार है और हम चाहते हैं कि बंगाल में भी भाजपा की सरकार बने ताकि हम पश्चिम बंगाल का विकास कर सकें.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से टीएमसी के विधायक और सभासद लगातार ममता का साथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले लोक सभा चुनाव समाप्त होने के बाद तृणमूल के दो विधायक और पचास से ज्यादा कॉर्पोरेटर भाजपा में शामिल हुए थे.
पढ़ें- बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक, तेलंगाना में मिले संकेत
भाजपा नेता कैलाश वर्गीय पहले कह चुके हैं कि अभी कई और टीएमसी नेता भाजपा में शामिल होते रहेंगे. उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार चुनाव सात चरणों में कराए गए हैं, उसी तरह कई TMC नेता बीजेपी में सात चरणों में शामिल होंगे.