नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना लगातार जारी है. मंगलवार को टीएमसी के एक और विधायक विश्वजीत दास 12 पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हुए.
विश्वजीत दास ने मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की. इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस के 12 पार्षदों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है.
इस मौके पर एक प्रेस वार्ता करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में बीजेपी लगातार मजबूत हो रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री की अहिंसा और अराजकता को कारण टीएमसी नेता खुद को असहज महसूस कर रहे थे. इनको लगता है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा और बंगाल लगातार पिछड़ रहा है.
पढ़ें- 12 पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हुए TMC विधायक सुनील सिंह
गौरतलब है कि सोमवार को नौपाड़ा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए टीएमसी विधायक 12 पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे.
बता दें कि कैलाश वर्गीय पहले कह चुके हैं कि जिस प्रकार चुनाव सात चरणों में कराए गए हैं, उसी तरह कई टीएमसी नेता बीजेपी में सात चरणों में शामिल होंगे