कोलकाताः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनाडा में भड़की हिंसा के दौरान घायल हुए भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया.
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
अर्जुन सिंह ने कहा, यह मेरी हत्या करने की साजिश थी. टीएमसी नेतृत्व पिछले कुछ महीनों से मुझे मारने की योजना बना रहा है.
पढ़ें-बंगाल पुलिस का लाठीचार्ज, BJP सांसद का सिर फूटा
सिंह ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'रविवार को इस काम को अंजाम देने के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीएमसी के गुर्गे के रूप में काम किया. ईश्वर की कृपा से, मैं किसी तरह बच गया.'
जिले के श्यामनगर में कुछ दिन पहले एक पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर इलाके में हिंसा भड़क गई थी. हिंसा में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई. इसके बाद बीजेपी ने 12 घंटों के बंद का एलान किया था. इसके बाद भाजपा और TMC के कर्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा.