नई दिल्ली : निर्भया केस में दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग तेज हो गई है. इस समय तिहाड़ जेल में चार कैदी - अक्षय, मुकेश, पवन और विनय बंद हैं. इनमें अक्षय, मुकेश और पवन जेल नंबर दो के अलग-अलग जेल में बंद हैं, तो विनय जेल नंबर 4 में बंद है.
इन चारों कैदियों की निगरानी के लिए अलग से कैदियों की ड्यूटी लगी हुई है. जेल के ऑफिसर भी यही मानते हैं कि यदि राष्ट्रपति महोदय के पास तो इनकी दया याचिका स्वीकार नहीं हुई तो फिर इन्हें एक ही दिन तिहाड़ जेल नंबर 3 में फांसी दी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- निर्भया केस: आरोपियों की दया याचिका खारिज, मनोज तिवारी बोले-अब जल्द मिले फांसी
जेल नंबर 3 में हुई थी आतंकी अफजल को फांसी
आपको बता दें कि जेल नंबर-3 में आतंकी अफजल को 2013 में फांसी हुई थी. उसके बाद से इन 6 सालों में तिहाड़ में किसी की भी फांसी नहीं हुई है.