मैसूर : वन विभाग ने कर्नाटक के मैसूर जिले के मालेयुर वन रेंज में एक बाघ का रेस्क्यू किया है. इस बाघ ने आस-पास के गांवों में दहशत फैला रखी थी. आए दिन यह बाघ ग्रामीणों के पालतु पशुओं के शिकार कर लेता था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग के बाघ को पकड़ लिया है.
ग्यारह साल के खूंखार नर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने हाथियों का सहारा लिया था. मकई के खेत में छिपे बाघ को पकड़ने के लिए एनेस्थीसिया दिया गया था.
पढ़ें - कर्नाटक में 16 फीट के किंग कोबरा को देख लोगों के उड़े होश, देखें वीडियो
पशु चिकित्सक नागराज ने बताया कि जंगल में शिकार के कारण बाघ के निचले जबड़े और ऊपरी कैनाइन दांत घिस चुके हैं. इसलिए बाघ पालतू पशुओं का शिकार करने के लिए गांव में घुसता था. अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. वन विभाग ने बाघ को पकड़ लिया है.