धर्मशाला : तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीन के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन का झंडा जलाया और अजादी के नारे भी लगाए.
इस दौरान तिब्बतियों ने दफ्तियां ले रखी थीं, जिसके माध्यम से वह चीन के प्रति अपना विरोध जता रहे थे.
तिब्बती यूथ कांग्रेस ने कहा कि चीनी सरकार द्वारा कथित तौर पर किए गए मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ 60 शहरों में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस विरोध का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचना है और चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना है.
आपको बता दें कि मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास भी है.