श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के त्राल, पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद किए हैं. यह जानकारी कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दी है.
विजय कुमार ने बताया कि शनिवार रात्रि को आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर में त्राल के गुलशनपोरा क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है. जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए.
विजय कुमार मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है. उमर फैयाज लोन और आदिल बशीर मीर हिजबुल मुजाहिदीन से, जबकि फैजान हमीद भट जैश-ए- मोहम्मद से जुड़ा था.
ये भी पढ़ें- PAK सेना का नृशंस कृत्य, हमले में मारे गए दो मासूमों का सिर काटा
विजय कुमार ने तीनों आतंकवादियों के शव को त्राल थाना लाया है, जहां आतंकवादियों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.