हैदराबाद : महिला पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी करने को लेकर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस आयुक्त साइबराबाद ने वी.सी. सज्जनर ने बताया कि शमशाबाद पुलिस थाने में 27 और 28 नवंबर की रात को एक लापता महिला से संबंधित एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई. इस कारण यह कार्रवाई की गई.
पुलिस आयुक्त साइबराबाद ने कहा कि शमशाबाद के सब इंस्पेक्टर एम रवि कुमार, आरजीआईए एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन से हेड कांस्टेबल ए.सत्यनारायण गौड और पी वेणुगोपाल रेड्डी को अगला आदेश आने तक निलंबित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि महिला से कथित यौन उत्पीड़न के बाद उसकी जला कर हत्या कर दी गई थी.
पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : जनता में आक्रोश, आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
मीडिया में आई खबरों के अनुसार सरकारी अस्पताल में सहायक पशु चिकित्सक जब हैदराबाद में अपने घर जा रही थी, तभी अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात उसे कथित रूप से अगवा कर लिया और जिंदा जला दिया. इस हत्याकाण्ड में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पूछताछ करने के बाद सभी चार अपराधियों को 14 न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.