ETV Bharat / bharat

ईरान से भारतीय नागरिकों की शुक्रवार से शुरू होगी निकासी - नागरिक उड्डयन मंत्री

विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए शुक्रवार को पहला विमान ईरान के लिए उड़ान भरेगा जबकि दूसरा 14 मार्च और तीसरा विमान 15 मार्च को उड़ान भरेगा.

हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:35 PM IST

नई दिल्ली : ईरान में फंसे कोरोनो वायरस प्रभावित भारतीयों को वापस लाने के लिए तीन निकासी ऑपरेशन किए जाएंगे. इसके तहत पहली निकासी में कम से कम 130 से 150 यात्री शुक्रवार दोपहर को ईरान से उड़ान भरेंगे और मुंबई हवाई अड्डे पर उतरेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

बता दें, ईरान के विभिन्न प्रांतों में छह हजार भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें 1100 तीर्थयात्री, लगभग 300 छात्र और लगभग 1,000 मछुआरे शामिल हैं.

विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए शुक्रवार को पहला विमान ईरान के लिए उड़ान भरेगा जबकि दूसरा 14 मार्च को दोपहर 12.30 बजे और तीसरा विमान 15 मार्च को मध्यरात्रि बाद 1.40 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा.

वहीं इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में कहा, 'हमारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी है और वे हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. अब तक, नौ हजार 862 उड़ानों में यात्रा करने वाले दस लाख 57 हजार, 506 यात्रियों की जांच की गई है.'

नागरिक उड्डयन मंत्री ने संसद को यह भी बताया कि 30 हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोनो वायरस प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों को सामान के लिए अलग कन्वेयर बेल्ट दिए गए थे.

पढ़ें- कोरोना पर संसद ने जताई चिंता, हर्षवर्धन बोले- स्क्रीनिंग में कोई लापरवाही नहीं

उन्होंने बताया कि पहले सभी हवाईअड्डों पर प्रतीक्षा समय लगभग 8 से10 मिनट था. अब यह न्यूनतम 20 मिनट और अधिकतम 25 मिनट हो गया है.

नई दिल्ली : ईरान में फंसे कोरोनो वायरस प्रभावित भारतीयों को वापस लाने के लिए तीन निकासी ऑपरेशन किए जाएंगे. इसके तहत पहली निकासी में कम से कम 130 से 150 यात्री शुक्रवार दोपहर को ईरान से उड़ान भरेंगे और मुंबई हवाई अड्डे पर उतरेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

बता दें, ईरान के विभिन्न प्रांतों में छह हजार भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें 1100 तीर्थयात्री, लगभग 300 छात्र और लगभग 1,000 मछुआरे शामिल हैं.

विमानन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए शुक्रवार को पहला विमान ईरान के लिए उड़ान भरेगा जबकि दूसरा 14 मार्च को दोपहर 12.30 बजे और तीसरा विमान 15 मार्च को मध्यरात्रि बाद 1.40 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा.

वहीं इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में कहा, 'हमारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी है और वे हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. अब तक, नौ हजार 862 उड़ानों में यात्रा करने वाले दस लाख 57 हजार, 506 यात्रियों की जांच की गई है.'

नागरिक उड्डयन मंत्री ने संसद को यह भी बताया कि 30 हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोनो वायरस प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों को सामान के लिए अलग कन्वेयर बेल्ट दिए गए थे.

पढ़ें- कोरोना पर संसद ने जताई चिंता, हर्षवर्धन बोले- स्क्रीनिंग में कोई लापरवाही नहीं

उन्होंने बताया कि पहले सभी हवाईअड्डों पर प्रतीक्षा समय लगभग 8 से10 मिनट था. अब यह न्यूनतम 20 मिनट और अधिकतम 25 मिनट हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.