ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में त्रिकोणीय फार्मूले पर सरकार बनाने के लिए गठबंधन

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वहां सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. राज्य में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रही है. इसके लिए उन्होंने त्रिकोणीय फार्मूला तैयार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
रिपुन बोरा
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली : देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. राज्य में शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गंठबंधन की सरकार बनाएंगी. इसके लिए उन्होंने त्रिकोणीय फार्मूला तैयार किया है.

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा और एनसीपी और कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा.

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस हर तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

रिपुन बोरा ने की ईटीवी भारत से बात.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, 'हम महाराष्ट्र में सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र में लंबे समय तक सरकार चले.'

महाराष्ट्र तख्तापलट' के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए बोरा ने कहा कि महाराष्ट्र में गैरकानूनी तरीके से 80 घंटे तक सरकार बनाकर, 'भाजपा ने संविधान का मजाक बनाया है.'

बोरा ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस और 17 अन्य दलों ने संसद परिसर में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, इसमें महाराष्ट्र में भाजपा की कथित मनमानी का विरोध किया गया.

पढ़ें : उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, एक दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ

बोरा ने कहा कि 18 विपक्षी राजनीतिक दलों के 52 सांसद ने संसद परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रस्तावना और संविधान के अनुच्छेदों का विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदर्शन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के नेतृत्व में किया गया.

बोरा ने बताया कि असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा प्रदर्शन में कहा, "संविधान का रक्षक ही संविधान का उल्लंघनकर्ता बन गया है. यह सिर्फ भारतीय संविधान का मजाक नहीं है.'

नई दिल्ली : देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. राज्य में शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस गंठबंधन की सरकार बनाएंगी. इसके लिए उन्होंने त्रिकोणीय फार्मूला तैयार किया है.

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद मिलेगा और एनसीपी और कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा.

देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस हर तरीके से महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

रिपुन बोरा ने की ईटीवी भारत से बात.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा, 'हम महाराष्ट्र में सुनिश्चित करेंगे कि महाराष्ट्र में लंबे समय तक सरकार चले.'

महाराष्ट्र तख्तापलट' के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए बोरा ने कहा कि महाराष्ट्र में गैरकानूनी तरीके से 80 घंटे तक सरकार बनाकर, 'भाजपा ने संविधान का मजाक बनाया है.'

बोरा ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस और 17 अन्य दलों ने संसद परिसर में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, इसमें महाराष्ट्र में भाजपा की कथित मनमानी का विरोध किया गया.

पढ़ें : उद्धव ठाकरे चुने गए विधायक दल के नेता, एक दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ

बोरा ने कहा कि 18 विपक्षी राजनीतिक दलों के 52 सांसद ने संसद परिसर में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास प्रस्तावना और संविधान के अनुच्छेदों का विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदर्शन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के नेतृत्व में किया गया.

बोरा ने बताया कि असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा प्रदर्शन में कहा, "संविधान का रक्षक ही संविधान का उल्लंघनकर्ता बन गया है. यह सिर्फ भारतीय संविधान का मजाक नहीं है.'

Intro:New Delhi: The three party coalition of Shiv Sena-NCP-Congress is believed to have chalked out a 'triangle formula' to run the government in Maharshtra.




Body:If insiders in the Congress are to be believed, Shiv Sena will get the position of Chief Minister whereas NCP and Congress will get deputy chief ministers post each.

Following the resignation of Devendra Fadnavis from the Chief Minister's post and resignation of Ajit Pawer as deputy chief minister, the Shiv Sena-NCP-Congress is all set to form the government in Maharastra.

"We will ensure that the government in Maharastra lasts for long," said Senior Congress leader and party's Rajya Sabha MP Ripun Bora.

Criticising BJP for 'Maharashtra coup', Bora said that by retaining the government in Maharastra illegally for 80 hours, "BJP has made a mockery of the Constitution. "

Interestingly, Congress and 17 other opposition parties organised a protest demonstration in the Parliament premises opposing BJP's alleged highhandedness in Maharastra.

"As many as 52 MPs from 18 opposition political parties have organised a protest programme my reading preamble and Articles of the Constitution near the Dr Bhim Rao Ambedkar statue in the Parliament premises," said Bora.

He said that all the opposition parties today boycotted the joint sitting of the Parliament called by the government as a mark for recognising 70 years of Indian Constitution.

"The protector of the Constitution have become violator of Constitution...This is nothing just a mockeryof the Indian Constitution," said Bora who is also the Assam Pradesh Congress Committee (APCC) president.


Conclusion:All the opposition leaders from different political parties including Congress, Shiv Sena, TMC, DMK Left parties NCP among others took part in the protest programme that continued for more than two hours.

This, however, in a first Shiv Sena supported the Congress in the protest.

The protest was led by Congress chief Sonia Gandhi, former Prime Minister Manmohan Singh and party leader Rahul Gandhi.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.