ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर - Three Naxalites surrender

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 74 इनामी समेत कुल 297 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

Naxalites surrender
नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:51 PM IST

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) : नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत सुरक्षाबल को लगातार सफलताएं मिल रही हैं.

लोन वर्राटू अभियान के माध्यम से अब तक 74 इनामी समेत कुल 297 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इस क्रम में तीन जनमिलिशिया सदस्य ने शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किरन्दुल थाने में सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है.

पढ़ें- महिला IPS ने IFS पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

'लोन वर्राटू' अभियान से मिल रही सफलता
बस्तर में स्थानीय कैडर के नक्सलियों को सही रास्ते पर लाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. जिसका नाम लोन वर्राटू दिया गया है, जिसका अर्थ है घर वापस लौटें.

इसके लिए पुलिस के जवानों द्वारा गांव-गांव में प्रचार करवाया जा रहा है. गांव-गांव में पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर भी दिए जा रहे हैं. ताकि समर्पण की इच्छा रखने वाले नक्सली सीधे उनसे संपर्क कर सकें. इस अभियान के तहत अब धीरे-धीरे पूरे दंतेवाड़ा जिले से स्थानीय कैडर के नक्सली पुलिस से संपर्क कर सरकार की मुख्य धारा में लौट रहे हैं.

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) : नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत सुरक्षाबल को लगातार सफलताएं मिल रही हैं.

लोन वर्राटू अभियान के माध्यम से अब तक 74 इनामी समेत कुल 297 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. इस क्रम में तीन जनमिलिशिया सदस्य ने शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किरन्दुल थाने में सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पित नक्सलियों को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है.

पढ़ें- महिला IPS ने IFS पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

'लोन वर्राटू' अभियान से मिल रही सफलता
बस्तर में स्थानीय कैडर के नक्सलियों को सही रास्ते पर लाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. जिसका नाम लोन वर्राटू दिया गया है, जिसका अर्थ है घर वापस लौटें.

इसके लिए पुलिस के जवानों द्वारा गांव-गांव में प्रचार करवाया जा रहा है. गांव-गांव में पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर भी दिए जा रहे हैं. ताकि समर्पण की इच्छा रखने वाले नक्सली सीधे उनसे संपर्क कर सकें. इस अभियान के तहत अब धीरे-धीरे पूरे दंतेवाड़ा जिले से स्थानीय कैडर के नक्सली पुलिस से संपर्क कर सरकार की मुख्य धारा में लौट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.