ETV Bharat / bharat

केरल : वाटर फॉल में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - केरल में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

केरल के मल्लपुरम में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि वाटर फॉल में नहाने के दौरान ये घटना हुई है. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जानें क्या है पूरा मामला...

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:35 PM IST

मलप्पुरमः केरल में तीन लोगों ने वाटर फॉल का आंनद लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी गवां दी. रिश्तेदार के घर गए एक परिवार में पल भर में मातम छा गया. मलप्पुरम स्थित कलिकव में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

घटना स्थल की वीडियो

वाटर फॉल में नहाने गए परिवार के तीन लोग पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा सके. इस वजह से वह पानी की तेज धार में बह गए और उनकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है और शवों को नीलांबर जिला अस्पताल में रखा गया है.

बता दें कि परिवार के लोग पुलांकोडु में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. वहां से वह 10 लोगों के समूह में वाटर फॉल घूमने चले गए. इसके बाद ये हादसा हो गया.

पढ़ेंः बाड़मेर में रोड हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

आपको बता दें, मरने वालों की पहचान यूसुफ, जुवैरिया और सात महीने के अबीहा के रूप में की गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यूसुफ की पत्नी, जुवैरिया नाम की महिला और उसके बेटे अकबल को बचा लिया है.

मलप्पुरमः केरल में तीन लोगों ने वाटर फॉल का आंनद लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी गवां दी. रिश्तेदार के घर गए एक परिवार में पल भर में मातम छा गया. मलप्पुरम स्थित कलिकव में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

घटना स्थल की वीडियो

वाटर फॉल में नहाने गए परिवार के तीन लोग पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा सके. इस वजह से वह पानी की तेज धार में बह गए और उनकी मौत हो गई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है और शवों को नीलांबर जिला अस्पताल में रखा गया है.

बता दें कि परिवार के लोग पुलांकोडु में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. वहां से वह 10 लोगों के समूह में वाटर फॉल घूमने चले गए. इसके बाद ये हादसा हो गया.

पढ़ेंः बाड़मेर में रोड हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

आपको बता दें, मरने वालों की पहचान यूसुफ, जुवैरिया और सात महीने के अबीहा के रूप में की गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यूसुफ की पत्नी, जुवैरिया नाम की महिला और उसके बेटे अकबल को बचा लिया है.

Intro:Body:

Malappuram: Three person from a family died here on Kalikav at Malappuram on a sudden speedy outflow of water from a water fall. The died person were identified as Yusaf, Juvariya and seven month old abeeha. The wife of Yusaf, Shaheeda, Juvariya's son akbal were rescued from the scene. The incident happened at Chinkakallu falls on saturday evening when the family visited the falls and the river. The dead bodies are kept at Nilambur district hospital mortuary now. The incident happened when the group of ten who reached the house of their relatives at Pullankodu approached the waterfall.

Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.