मलप्पुरमः केरल में तीन लोगों ने वाटर फॉल का आंनद लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी गवां दी. रिश्तेदार के घर गए एक परिवार में पल भर में मातम छा गया. मलप्पुरम स्थित कलिकव में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.
वाटर फॉल में नहाने गए परिवार के तीन लोग पानी के तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा सके. इस वजह से वह पानी की तेज धार में बह गए और उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है और शवों को नीलांबर जिला अस्पताल में रखा गया है.
बता दें कि परिवार के लोग पुलांकोडु में अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. वहां से वह 10 लोगों के समूह में वाटर फॉल घूमने चले गए. इसके बाद ये हादसा हो गया.
पढ़ेंः बाड़मेर में रोड हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
आपको बता दें, मरने वालों की पहचान यूसुफ, जुवैरिया और सात महीने के अबीहा के रूप में की गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यूसुफ की पत्नी, जुवैरिया नाम की महिला और उसके बेटे अकबल को बचा लिया है.