नई दिल्ली : भारत और चीन की सेनाओं के बीच उपजे तनावपूर्ण हालात के बाद हिंसक झड़प हुई. इस घटनाक्रम में एक अधिकारी समेत तीन भारतीय जवानों के शहीद हो गए. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात तमिलनाडु के रामनाथपुरम निवासी हवलदार पलानी शहीद भी वीरगति को प्राप्त हुए.
शहीद सैनिक पलानी के परिवार के सदस्यों के दुखद दृश्य साझा किए गए हैं. तमिलनाडु के रामनाथपुरम के सैनिक पलानी ने 22 वर्षों तक भारतीय सेना में काम किया था.
शहीद पलानी के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. उनके भाई वर्तमान में राजस्थान में सेना के एक जवान हैं.
पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में तेलंगाना के कर्नल सहित तीन शहीद
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और विपक्ष के नेता एम. स्टालिन ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने उनके बलिदान और वीरता के लिए पलानी को सलाम करके श्रद्धांजलि अर्पित की है.
इसके साथ ही एक शहीद अधिकारी की पहचान शहीद कर्नल बी. संतोष के नाम से की गई है. कर्नल संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे, जिन्होंने पेट्रोलिंग प्वॉइंट 14 के पास गलवान घाटी इलाके में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसा में अपनी जान गंवा दी. कर्नल तेलंगाना के निवासी थे. उनके परिजन भी बेहद दुखद स्थिति से गुजर रहे हैं.
वहीं इस झड़प में तीसरे शहीद सैनिक कुंदन ओझा हैं, जो झारखंड में साहिबगंज के सदर प्रखंज के हाजीपुर पश्चिम के रहने वाले थे.