यवतमाल : महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीते रविवार को पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 12 बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया गया था.
तबीयत बिगड़ने के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. सभी बच्चों की उम्र 5 वर्ष से कम थी. यह घटना घाटनजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कापसी में हुई थी.
पोलियो की खुराब की जगह सैनिटाइजर पीते ही बच्चों को उल्टी होने लगी. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही यवतमाल के कलेक्टर एम देवेंद्र सिंह ने रात में ही अस्पताल का दौरा किया था और बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली थी.
कलेक्टर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीकृष्ण पंचाल को जांच के निर्देश दिए थे. जिसके बाद सीईओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया. साथ ही दो स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
पढ़ें- पोलियो टीकाकरण अभियान में लापरवाही, दवा की जगह पिलाया सैनिटाइजर
सीईओ श्रीकृष्ण पंचाल ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. स्वास्थ्य अधिकारियों डॉ. भूषण मेश्राम और डॉ. महेश मानवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.