सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात एक सांप ने सोए हुए तीन सगे भाइयों को डस लिया. सर्पदंश से तीनों भाइयों की मौत हो गई.
मामला सदरपुर क्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरा पिपराकलां का है. सुनील कुमार के तीनों बच्चे गुरुवार रात मां रिंकी देवी के साथ कमरे में सो रहे थे. रात में सर्पदंश के चलते तीनों भाई 12 वर्षीय शालू, 10 वर्षीय पवन, सात वर्षीय अंश अचेत हो गए. तीनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंश को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, शालू और पवन को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई.
एक साथ तीनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की. थाना प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.
सर्पदंश से बचने उपाय
- बारसात के मौसम में रात में बूट या जूते पहन कर घर से निकलें, क्योंकि पैर पड़ने के बाद ही सांप डसते हैं.
- रात में बाहर निकलते समय टॉर्च जरूर साथ रखें, ताकि आप टॉर्च की रोशनी में सांप या अन्य जहरीले कीड़ों को देख सकें.
- ग्रामीण क्षेत्रों में लाठी के साथ खेत में जाना चाहिए. अगर किसी काम से रात में निकलते हैं, तब भी लाठी लेकर निकलें.
- रात के अंधेरे में चलते समय कुछ अंतराल पर पैर पटकते रहना चाहिए, ताकि आवाज से सांप रास्ते से हट जाए.
सांप के काटने पर क्या करें
- सबसे पहले पीड़ित को सीधा लेटा दें और बिना देरी के अस्पताल पहुंचाएं.
- काटने वाले सांप को पहचानने की कोशिश करें, ताकि इलाज करने में आसानी हो.
- पीड़ित को बेहोश नहीं होने दें और गर्माहट प्रदान करने का पूरा प्रयास करें.
- पीड़ित को सीधा लेटाकर ही रखें, अन्यथा शरीर में हलचल होने से जहर फैल सकता है.
- अगर हाथ में सांप ने काटा है तो नीचे की ओर लटकाकर रखें ताकि जहर शरीर में तेजी से न फैले.
- सर्पदंश के स्थान को पोटैशियम परमेगनेट या लाल दवा के पानी या साबुन से धोना चाहिए.