कोलकाता : कोर्ट ने भाजपा के हुगली जिला की युवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ताओं की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने तीनों को 30 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता शुभेन्दु अधिकारी के रोड शो के दौरान गोली मारो के आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में तीनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया.
एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा.
पढ़ें : पश्चिम बंगाल : हुगली में भाजपा की चुनावी रैली, लगे 'गोली मारो...' के नारे
हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के साथ शुभेन्दु अधिकारी के रथाला इलाके में रोड शो के दौरान उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा और तिरंगा थाम रखा था.
भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा का झंडा हाथों में थामकर इस तरह की नारेबाजी किए जाने का पार्टी समर्थन नहीं करती है.