ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी नंबर से मिला धमकी भरा संदेश, कहा- कश्मीर से सैनिक वापस लें

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:35 PM IST

कोल्लम कलेक्ट्रेट को धमकी भरा संदेश में भारत को जम्मू-कश्मीर से अपने सैनिकों को वापस लेने के लिए कहा गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई है. मोबाइल नंबर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियंत्रण कक्ष में इस्तेमाल किया जाता है. जानें क्या है पूरा मामला...

पाकिस्तानी नंबर से मिला धमकी भरा मैसेज

तिरुवनंतपुरम: पाकिस्तानी नंबर से सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा मैसेज कोल्लम कलेक्ट्रेट को मिला है. मैसेज में भारत को जम्मू-कश्मीर से अपने सैनिकों को वापस लेने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई है.

बता दें, कोल्लम कलेक्ट्रेट को धमकी संदेश देने वाले ने लिखा है कि सेना मुख्यालय, प्रधानमंत्री, भाजपा और आरएसएस के सदस्य उनकी निगरानी में हैं.

दरअसल, मंगलवार की रात पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप संदेश कलेक्ट्रेट के मोबाइल नंबर पर पहुंचा. ये मोबाइल नंबर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियंत्रण कक्ष में इस्तेमाल किया जाता है.

पढ़ें- BCCI को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला व्यक्ति असम से गिरफ्तार

इस संबंध में जांच अधिकारी ने कहा, 'कंट्रोल रूम के नंबर पर 'हिंदुस्तान *********' और अन्य बातें कहते हुए एक व्हाट्सएप संदेश मिला है. हमने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.'

गौरतलब है कि अधिकारियों ने शिकायत स्थानीय पुलिस को सौंप दी है, जिसमें जांच शुरू कर दी गई है.

तिरुवनंतपुरम: पाकिस्तानी नंबर से सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा मैसेज कोल्लम कलेक्ट्रेट को मिला है. मैसेज में भारत को जम्मू-कश्मीर से अपने सैनिकों को वापस लेने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई है.

बता दें, कोल्लम कलेक्ट्रेट को धमकी संदेश देने वाले ने लिखा है कि सेना मुख्यालय, प्रधानमंत्री, भाजपा और आरएसएस के सदस्य उनकी निगरानी में हैं.

दरअसल, मंगलवार की रात पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप संदेश कलेक्ट्रेट के मोबाइल नंबर पर पहुंचा. ये मोबाइल नंबर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियंत्रण कक्ष में इस्तेमाल किया जाता है.

पढ़ें- BCCI को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला व्यक्ति असम से गिरफ्तार

इस संबंध में जांच अधिकारी ने कहा, 'कंट्रोल रूम के नंबर पर 'हिंदुस्तान *********' और अन्य बातें कहते हुए एक व्हाट्सएप संदेश मिला है. हमने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.'

गौरतलब है कि अधिकारियों ने शिकायत स्थानीय पुलिस को सौंप दी है, जिसमें जांच शुरू कर दी गई है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.THIRUVAI MDS16
KL-KASHMIR-THREAT
Threat message from Pak asking India to withdraw troops from
J&K; Police begin probe
Kollam, Aug 28 (PTI) Police here have begun
investigations into an alleged threat message received through
social media purportedly from Pakistan asking India to
withdraw its troops from Jammu and Kashmir and also
threatening Prime Minister Narendra Modi.
The message, received by the Kollam collectorate, also
carries threat to the Army Headquarters, the Prime Minister,
BJP and RSS members saying they were under the watch of those
who had sent the message.
The mobile number of the collectorate, which was being
used as the control room number by the Kerala State Disaster
Management Authority, received the WhatsApp message from a
Pakistan number on Tuesday night,a district official told PTI.
"Control room number got a WhatsApp message saying
'Hindustan Murdabad' and other things. We have registered an
FIR in this regard," the investigating officer said.
The officials had handed over the complaint to local
police which had started investigations. PTI RRT UD
BN
BN
08281907
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.