नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच आज दोनों देशों के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता का तीसरा चरण जारी है. जानकारी के मुताबिक, लद्दाख के चुशुल में आज करीब 11 बजे यह वार्ता हुई है.
इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक के मकसद को लेकर सूत्रों ने कहा कि 22 जून की बैठक में लिए गए फैसले पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा अभी तक लागू नहीं किए गए हैं. सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को तीसरे दौर की बैठक में इसी बात पर चर्चा की जानी है.
पहली दो बैठकें वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ स्थित मोल्दो में हुई थीं. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से दोनों देशों की सेनाओं के बीच वार्ता हो रही है.
इससे पहले दोनों देशों के बीच 22 जून को सैन्य स्तर की वार्ता हुई थी, जिसमें चीन ने एलएसी पर अग्रिम मोर्चों पर तैनात अपने सैनिकों को पीछे हटाने का आश्वासन दिया था.
इसके तीन दिन बाद यानी 25 जून को चीन ने लद्दाख की गलवान घाटी से अपने सैनिकों और वाहनों को एक किलोमीटर तक पीछे हटा लिया था.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद : गलवान घाटी में पीछे हटे चीन के सैनिक
बता दें, 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन के भी करीब 20 सैनिकों की मौत हुई थी.