बेलागवी : कर्नाटक के बेलगावी जिले के इटगी गांव हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर है. इस दुर्घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा इटगी गांव और बोगुरा गांव को जोड़ने वाले पुल पर हुई है.
यह हादसा चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ. इस दुर्घटना के कारण 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.
बता दें कि चार मृतकों की पहचान शक्कप्पा खेड़ी (38), गुलाबी हुनासिकति (35), शान्तव (65) शांताव अलागोडी (63) को रूप में हुई है. वहीं इनमें से अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.