ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा : ट्रेक्टर के पलटने से 6 की मौत, 4 घायल - 4 Seriously Injured

कर्नाटक के इटगी गांव और बोगुरा गांव को जोड़ने वाले पुल पर एक ट्रैक्टर पलटने की खबर सामने आई है. इस दुर्घटना के कारण 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. कर्नाटक में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. पढ़ें पूरी खबर...

the-tractor-fell-overturned-under-the-bridge-6-died-4-seriously-injured
दो गांवो को जोड़ने वाले पुल पर पलटा ट्रैक्टर, 6 की मौत, 4 घायल
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:49 PM IST

बेलागवी : कर्नाटक के बेलगावी जिले के इटगी गांव हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर है. इस दुर्घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा इटगी गांव और बोगुरा गांव को जोड़ने वाले पुल पर हुई है.

यह हादसा चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ. इस दुर्घटना के कारण 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि चार मृतकों की पहचान शक्कप्पा खेड़ी (38), गुलाबी हुनासिकति (35), शान्तव (65) शांताव अलागोडी (63) को रूप में हुई है. वहीं इनमें से अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

बेलागवी : कर्नाटक के बेलगावी जिले के इटगी गांव हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर है. इस दुर्घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा इटगी गांव और बोगुरा गांव को जोड़ने वाले पुल पर हुई है.

यह हादसा चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ. इस दुर्घटना के कारण 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि चार मृतकों की पहचान शक्कप्पा खेड़ी (38), गुलाबी हुनासिकति (35), शान्तव (65) शांताव अलागोडी (63) को रूप में हुई है. वहीं इनमें से अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Intro:Body:

 

The tractor fell overturned under the Bridge: 6 Died, 4 Seriously Injured

 

Belagavi(Karnataka): A running tractor fell under the bridge by loss of control by the driver in Itagi village of Karnataka's Belagavi district.

 

This accident took place between the village of Itagi and Bogura village bridge. Due to this accident, 4 died in spot and 4 were seriously injured.

 

Shekappa khedari(38), Gulabi hunasikatti(35), Shantavva(65) Shantavva Alagodi( 63) are the dead ones and the other two were not yet identified.

 

4 passengers were in critical condition and More than 10 were also injured in this incident. The injured were admitted to Khanapura govt Hospital.

 

The passed away passengers have belonged to the same village of Bogura, This incident took while the people were going for the Harvesting of sugarcane.

 

(only photos)

 

Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:49 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.