ETV Bharat / bharat

केरल विमान हादसे में बची बच्ची के माता-पिता मिले - Kozhikode plane crash

केरल विमान हादसे में बच गई बच्ची के माता-पिता मिल गए हैं. बता दें कि बच्ची को दुर्घटनास्थल से बचाया गया था. इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

केरल विमान हादसा
केरल विमान हादसा
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 3:13 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 6:46 AM IST

कोझीकोड : केरल विमान हादसे में बच गई बच्ची के माता-पिता मिल गए हैं. बता दें कि बच्ची को दुर्घटनास्थल से बचाया गया था.

पुलिस अधिकारी साबिर अली ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया था. बच्ची के माता-पिता को खोजने के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर जानकारी शेयर की गई. इतना ही नहीं बच्ची से संपर्क करने के लिए एक फोन नंबर भी शेयर किया गया.

जिसके बाद बच्ची के अभिभावकों ने संपर्क किया.

इस दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान दुबई से वंदे भारत मिशन के तहत लौट रही थी

विमान हादसा लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ.

केरल में विमान हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, विमान में 10 बच्चों समेत 184 यात्री और दो पायलट समेत छह क्रू मेंबर सवार थे.

मलाप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने संवाददाताओं से बातचीत में 19 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के अस्पतालों में और 80 लोगों को मलाप्पुरम के अस्पतालों में लाया गया है.

गोपालकृष्णन ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा,'विमान घाटी में गिर गया और दो हिस्सों को टूट गया.

उन्होंने कहा, 'बचाव अभियान डेढ़ घंटे के भीतर खत्म हो गया. सभी कीमती सामान और अन्य सामानों को कब्जे में ले लिया गया है.' उन्होंने कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के सात अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है.'

उन्होंने बताया ,'शेष लोगों का इलाज चल रहा है. मलाप्पुरम के अस्पतालों में भर्ती 80 लोगों में से छह लोगों की मौत की सूचना हमें मिली है.' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

जिलाधिकारी ने कहा कि विमान के पिछले हिस्से में फंसे दो यात्रियों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका.

बचाए गए यात्रियों में से एक रियाज ने कहा कि उतरने से पहले विमान ने दो बार हवाई अड्डे का चक्कर लगाया.

कोझीकोड : केरल विमान हादसे में बच गई बच्ची के माता-पिता मिल गए हैं. बता दें कि बच्ची को दुर्घटनास्थल से बचाया गया था.

पुलिस अधिकारी साबिर अली ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया था. बच्ची के माता-पिता को खोजने के लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर जानकारी शेयर की गई. इतना ही नहीं बच्ची से संपर्क करने के लिए एक फोन नंबर भी शेयर किया गया.

जिसके बाद बच्ची के अभिभावकों ने संपर्क किया.

इस दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान दुबई से वंदे भारत मिशन के तहत लौट रही थी

विमान हादसा लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ.

केरल में विमान हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, विमान में 10 बच्चों समेत 184 यात्री और दो पायलट समेत छह क्रू मेंबर सवार थे.

मलाप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने संवाददाताओं से बातचीत में 19 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के अस्पतालों में और 80 लोगों को मलाप्पुरम के अस्पतालों में लाया गया है.

गोपालकृष्णन ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा,'विमान घाटी में गिर गया और दो हिस्सों को टूट गया.

उन्होंने कहा, 'बचाव अभियान डेढ़ घंटे के भीतर खत्म हो गया. सभी कीमती सामान और अन्य सामानों को कब्जे में ले लिया गया है.' उन्होंने कहा कि 110 लोगों को कोझिकोड के सात अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है.'

उन्होंने बताया ,'शेष लोगों का इलाज चल रहा है. मलाप्पुरम के अस्पतालों में भर्ती 80 लोगों में से छह लोगों की मौत की सूचना हमें मिली है.' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है.

जिलाधिकारी ने कहा कि विमान के पिछले हिस्से में फंसे दो यात्रियों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका.

बचाए गए यात्रियों में से एक रियाज ने कहा कि उतरने से पहले विमान ने दो बार हवाई अड्डे का चक्कर लगाया.

Last Updated : Aug 8, 2020, 6:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.