नई दिल्ली : आईआरसीटीसी की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से अपना सफर शुरू करेगी.
ट्रेन में 648 सीटों में से 612 सीटों की बुकिंग एक दिन पहले ही हो चुकी है.
ट्रेन सेवा तीन ज्योर्तिलिंग - ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी.
एक अधिकारी ने बताया, 'काशी महाकाल एक्सप्रेस के प्रति जनता से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. वाराणसी से 20 फरवरी को इसकी यात्रा के लिए 19 फरवरी के शाम सात बजे तक 612 सीटों की बुकिंग हो चुकी है. इसमें आरंभिक स्टेशन से अंतिम गंतव्य तक और बीच की यात्रा करने वाले भी शामिल हैं.'
उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को वाराणसी से पौने तीन बजे ट्रेन के रवाना होने के बाद बुकिंग में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-काशी महाकाल एक्सप्रेस में कोच पांच की सीट नंबर 64 पर IRCTC ने दी सफाई, ओवैसी ने उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को रविवार को रवाना किया था.