नई दिल्ली : भारत और जापान की नौसेनाएं 26 से 28 सितंबर के बीच उत्तर अरब सागर में तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास (JIMEX) शुरू करने जा रही हैं. यह अभ्यास भारत-जापान की नौसेनाओं का द्विपक्षीय अभ्यास का चौथा संस्करण होगा.
जनवरी 2012 में समुद्री सुरक्षा सहयोग पर विशेष ध्यान देने के लिए JIMEX श्रृंखला की शुरुआत की गई थी. JIMEX का आखिरी संस्करण अक्टूबर 2018 में भारत के विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया था.
गौरतलब है कि, भारत और जापान के बीच नौसेना सहयोग का दायरा पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ा है.
JIMEX-20 के दौरान नियोजित अभ्यास और उच्च स्तरीय ऑपरेशन इंडो-जापानी रक्षा संबंधों में निरंतर वृद्धि के संकेत हैं और दोनों सरकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार, अधिक सुरक्षित और वैश्विक लक्षय के लिए मिलकर काम करने के प्रयासों को जारी रखा है.
इस दौरान JIMEX- 20 समुद्री संचालन के क्षेत्र में उन्नत अभ्यासों के संचालन से एक उच्च-संचालन और संयुक्त परिचालन कौशल का प्रदर्शन करेगा.
JIMEX -20 का संचालन तीन दिनों तक किया जाएगा और कोरोना प्रतिबंधों के मद्देनजर इसे 20 'नॉन कॉन्टेक्ट एट सी' प्रारूप में संचालित किया जा रहा है.
पढ़ें - चीन और पाकिस्तान से लड़ने के लिए हम पूरी तरह तैयार : वायुसेना
स्वदेश निर्मित स्टील्थ विध्वंसक चेन्नई, तेग क्लास के स्टील्थ फ्रिगेट तर्कश और फ्लीट टैंकर दीपक, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट रियर एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन की कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करेंगे.
वहीं, जापानी समुद्री आत्म-रक्षा बल का प्रतिनिधित्व JMSDF जहाजों द्वारा किया जाएगा.