ETV Bharat / bharat

अजय पंडिता की बेटी बोलीं-कायर हैं हत्यारे, पिता की पीठ पर मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मडिया से बातचीत ने मृतक की बेटी ने आतंकवादियों को कारय बुलाते हुए कहा वह जानते थे कि उनके पिता को यूं ही नहीं मारा जा सकता. उन्होंने उनके पीठ पर गोली मारी है.

daughter of ajay pandita
अयज पंडिता की बेटी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 4:59 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक कश्मीरी सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की बेटी नियांता पंडिता ने उनके हत्यारों को कायर करार दिया है. उन्होंने कहा कि हत्यारों ने उनके पिता को पीठ पर गोली मारी.

नियांता पंडिता ने कहा, 'उनके पिता यूं ही मरने वालों में से नहीं थे. वह जानते थे कि अजय पंडिता ऐसे नहीं मारा जा सकता है. इसलिए हत्यारों ने छिपके वार किया.' उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता के हत्यारों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

नियांता पंडिता का बयान

नियांता ने कहा कि न उनके पिता किसी से डरते थे न वह किसी से डरती हैं और वह कश्मीर वापस जरूर जाएंगी. पिता के लिए न्याय मांगते हुए उन्होंने सवाल किया कि यदि अजय पंडिता को न्याय नहीं मिता तो क्या उनमें वह जजबा रहेगा कि वह देश की सेवा अपने पिता की तरह से कर पाएंगी.

अनंतनाग जिले के लासीपोरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस पार्टी के सदस्य अजय पंडित को उनके पैतृक गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. शाम लगभग छह बजे पंडित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या की

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने सोमवार को एक कश्मीरी सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की बेटी नियांता पंडिता ने उनके हत्यारों को कायर करार दिया है. उन्होंने कहा कि हत्यारों ने उनके पिता को पीठ पर गोली मारी.

नियांता पंडिता ने कहा, 'उनके पिता यूं ही मरने वालों में से नहीं थे. वह जानते थे कि अजय पंडिता ऐसे नहीं मारा जा सकता है. इसलिए हत्यारों ने छिपके वार किया.' उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता के हत्यारों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

नियांता पंडिता का बयान

नियांता ने कहा कि न उनके पिता किसी से डरते थे न वह किसी से डरती हैं और वह कश्मीर वापस जरूर जाएंगी. पिता के लिए न्याय मांगते हुए उन्होंने सवाल किया कि यदि अजय पंडिता को न्याय नहीं मिता तो क्या उनमें वह जजबा रहेगा कि वह देश की सेवा अपने पिता की तरह से कर पाएंगी.

अनंतनाग जिले के लासीपोरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस पार्टी के सदस्य अजय पंडित को उनके पैतृक गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी. शाम लगभग छह बजे पंडित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में आतंकियों ने सरपंच की गोली मारकर हत्या की

Last Updated : Jun 11, 2020, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.