चेन्नईः तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित मंडपम बीच पर 200 किलोग्राम सी कुकुम्बर जब्त किया गया है. पुलिस ने जब्त किए इस समुद्री जीव को फिर से समुद्र में छोड़ दिया है.
बता दें, मंडपम तट सुरक्षा पुलिस ने रामेश्वरम जिले से सी कुकुम्बर की तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. सी कुकुम्बर समुद्री जीव है. यह पूरी तरह से तस्करी के लिए बैन है.
इस बारे में पुलिस ने बताया कि जब्त की गई सी कुकुम्बर की तस्करी होने वाली थी लेकिन यह नहीं पता चल पाया है कि इसकी तस्करी कहां की जानी थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
आपको बता दें, सी कुकुम्बर को विलुप्तप्राय प्रजातियों के रूप में चिन्हित किया गया है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इन्हें पकड़ने पर प्रतिबंध लगा है.
गौरतलब है कि सी कुकुम्बर की सबसे ज्यादा मांग दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में है.
पढ़ेंः तमिलनाडुः NIA ने तिरुनेलवेली जिले में छापेमारी की
बता दें कि सी कुकुम्बर का इस्तेमाल खाने के अलावा कैसंर जैसे रोगों के इलाज के लिए दवा बनाने में किया जाता है.