हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए एक सप्ताह तक हर दिन 40 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है जो मंगलवार से चलेंगी.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कार्यालय से सोमवार देर रात जारी बयान के अनुसार ये रेलगाड़ियां हैदराबाद, वारंगल, खम्मम, रामगुंदम और अन्य स्टेशनों से चलेंगी.
बयान में कहा गया कि ये रेलगाड़ियां ओडिशा, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अनेक स्थानों तक जाएंगी.
पढ़ें-कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव पर अभिजीत बनर्जी से संवाद करेंगे राहुल
इससे पहले राव ने राज्य में फंसे प्रवासी कामगारों को पेश आ रही समस्याओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.