हैदराबाद : तेलंगाना पुलिस ने पांच साल की मासूम बच्ची को बाल शोषण से बचाया है. दरअसल शारीरिक रूप से अक्षम एक महिला ने इस बच्ची को घरेलू कामों में लगा रखा था. बात यहीं तक सीमित नहीं थी वरन महिला इस मासूम को मारती-पीटती भी थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की चेरघाट थाना क्षेत्र के वाहिद नगर इलाके में सीमा नाम की महिला के घर काम करती थी.
चेरघाट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर पॉलीशेट्टी सतेश ने बताया, 'हमें शुक्रवार को लगभग 3.30 बजे शिकायत मिली कि पांच साल की बच्ची को बाल मजदूर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और शारीरिक रूप से विकलांग महिला सीमा द्वारा उसका शोषण किया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के रियासी में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर किशोरी को बचाया
सतेश ने कहा, 'हमने तुरंत उनके आवास पर छापा मारा और बच्ची को बचाकर उसे बाल कल्याण को सौंप दिया. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.' पुलिस ने बताया कि लड़की के शरीर पर घाव और टांके लगे हुए थे.