हैदराबाद: करीमनगर और निजामाबाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को कुल छह हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके मूल राज्य ओडिशा भेजने की व्यवस्था की है.
राज्य सरकार ने पंजीकृत प्रवासियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन स्पेशल श्रमिक ट्रेनों की व्यवस्था की हैं. खबरों के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले प्रवासियों को पूरी तरह से स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
अतिरिक्त कलेक्टर श्यामप्रसाद लाल ने बताया कि 'लगभग 170 बसों को अपने संबंधित जिलों से दैनिक मजदूरों को रेलवे स्टेशन पर लाने के लिए सेनिटाइज किया गया है. इसके अलावा राज्य से जाने वाले मजदूरों की पूरी डिटेल और ट्रैवल हिस्ट्री दर्ज की जाएगी. उन्हें स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच से भी गुजरना होगा. इसके बाद उन्हें भोजन प्रदान किया जाएगा.'
उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के लक्षण दिखने पर प्रवासियों को एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाया जाएगा और ट्रेन में चढ़ने से पहले उनकी विस्तृत स्वास्थ्य जांच की जाएगी.
पढ़ें- प्रवासियों का दर्द : जब नहीं थे पैसे, तो बेचनी पड़ी सुहाग की निशानी
इस बीच, कलेक्टर शशांक ने मंगलवार को रेलवे काउंटरों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया.