अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को तेलंगाना कोर्ट ने समन जारी किया गया है. सीएम जगन को यह समन चुनाव के नियमों के उल्लंघन के चलते जारी किया गया है.
बता दें कि तेलंगाना के कोडाडा (Kodada) पुलिस स्टेशन में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था. यह केस 2014 के चुनाव अभियान के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में किया गाया है.
पढ़ें : कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
दरअसल, 2014 के चुनाव अभियान के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग- 65 पर एक अनाधिकृत रैली आयोजित की गई थी, जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था.
वहीं, पुलिस ने इस संबंध में चार्जशीट दाखिल की है. बताया जा रहा है कि सीएम जगन रेड्डी अभी तक ट्रायल के लिए पेश नहीं हुए है, जिसके चलते कोर्ट ने सीएम जगन रेड्डी को 12 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.