हैदराबाद : तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के लिए हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. टीआरएस ने 150 में से 55 सीटें अपनी झोली में डालीं, जबकि भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस का सफाया हो गया है, पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली है. इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा को बड़ी कामयाबी, टीआरएस को झटका
एक दिसंबर को हुए जीएचएमसी चुनाव में कांग्रेस मात्र दो सीटें जीतकर चौथे स्थान पर रही. इस करारी हार के बाद तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने इस्तीफा दिया. उन्होंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को पत्र लिखा और कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाए.
यह भी पढ़ें: जीएचएमसी चुनाव : टीआरएस को 55 सीटें, 48 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी
बता दें कि जीएचएमसी चुनाव में हैदराबाद लोक सभा सीट के सांसद असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपने गढ़ में पुराना प्रदर्शन दोहराया है. हैदराबाद में एआईएमआईएम ने 44 सीटें जीती हैं.