हैदराबाद : तेलंगाना भाजपा नेता एनवी सुभाष ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'झूठे' आरोप लगाने का आरोप लगाया.
एनवी सुभाष ने ओवैसी से पीएम मोदी की आलोचना बंद करने को कहा.
सुभाष ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को कोरोनो वायरस संकट पर प्रधानमंत्री मोदी को दोष देना बंद करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ओवैसी को यह महसूस करना चाहिए कि भारत सरकार ने पिछले 80 दिनों में सलतापूर्वक कम किया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में घातक दर विश्व के 5.8 प्रतिशत की तुलना में सिर्फ 2.8 प्रतिशत है. यह कोरोना प्रभावित अन्य देशों से कम है.
वहीं ब्राजील में मृत्यु दर 4.5 प्रतिशत है.
पढे़ं : कोविड-19 के प्रसार को रोकने में विफल रही केंद्र सरकार : ओवैसी
उन्होंने कहा, मेक्सिको 8.9 फीसदी, ईरान 4.9 फीसदी, यूएस 5.8 फीसदी, कनाडा 8.1 फीसदी, यूके 14.2 फीसदी है. सुभाष ने कहा कि स्थिति को समझे बिना ओवैसी एनडीए सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.