श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत चेयमैन अशरफ सेहराई को आज सुबह बागत बारजुल्ला स्थित उनके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अशरफ सेहराई को एहतियातन हिरासत में लिया गया है. उस पर प्रशासन जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि सेहराई को पीएसए के तहत बुक किया गया है, क्योंकि उसकी गतिविधियां शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग कर रही थीं. पीएसए नजरबंदी के तहत व्यक्ति को कम से कम एक साल तक हिरासत में रखा जा सकता है.
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
सेहराई तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन हैं. इस संगठन के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी भी रह चुके हैं. दो साल पहले गिलानी ने हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि इस साल 18 मई को सेहराई के बेटे जुनैद को श्रीनगर के नवा कदल इलाके में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था.