ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में केके शर्मा को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया जाना संदेहपूर्ण : TDP सांसद

चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के लिए केके शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया है. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीडीपी उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़े कर रही है. जानें क्या है पूरा मामला...

टीडीपी सांसद के रविन्द्र कुमार
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने केके शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हालांकि, राज्य मेंसत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेशर्मा की नियुक्ति परनाराजगी जताई है.

बता दें कि आंध्र की 25 लोकसभा सीटों पर आगामी 11 अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं. इसी बीच केके शर्मा की नियुक्तिको लेकर टीडीपी के सांसद के रविन्द्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में के के शर्मा की नियुक्ति स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर संदेह पैदा करती है.

टीडीपी सांसद के रविन्द्र कुमार से बातचीत

रविन्द्रकुमार ने कहा 'हमने केके शर्मा को सीधे तौर पर कहा है कि आप आंध्र प्रदेश में पर्यवेक्षक बनने के योग्य नहीं हैं.'

पढ़ें-पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू की तुलना बाहुबली के भल्लालदेव से की

रविन्द्र कुमार नेकांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर भी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के एलान पर कहा कि कांग्रेस पहले ही आंध्र प्रदेश के लोगों से एक वादा कर चुकी है. हम इसका स्वागत करते हैं.

कुमार ने उम्मीद जताई कि अगर पार्टी सत्ता में आएगी तो वो राज्य को विशेष दर्जा देंगे.उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में क्षेत्रीय दलों की भूमिका अहम रहेगी, और टीडीपी प्रधानमंत्री को तय करने में महत्तवपूर्ण किरदार अदा करेगी.

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने केके शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हालांकि, राज्य मेंसत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेशर्मा की नियुक्ति परनाराजगी जताई है.

बता दें कि आंध्र की 25 लोकसभा सीटों पर आगामी 11 अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं. इसी बीच केके शर्मा की नियुक्तिको लेकर टीडीपी के सांसद के रविन्द्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में के के शर्मा की नियुक्ति स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर संदेह पैदा करती है.

टीडीपी सांसद के रविन्द्र कुमार से बातचीत

रविन्द्रकुमार ने कहा 'हमने केके शर्मा को सीधे तौर पर कहा है कि आप आंध्र प्रदेश में पर्यवेक्षक बनने के योग्य नहीं हैं.'

पढ़ें-पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू की तुलना बाहुबली के भल्लालदेव से की

रविन्द्र कुमार नेकांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर भी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के एलान पर कहा कि कांग्रेस पहले ही आंध्र प्रदेश के लोगों से एक वादा कर चुकी है. हम इसका स्वागत करते हैं.

कुमार ने उम्मीद जताई कि अगर पार्टी सत्ता में आएगी तो वो राज्य को विशेष दर्जा देंगे.उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में क्षेत्रीय दलों की भूमिका अहम रहेगी, और टीडीपी प्रधानमंत्री को तय करने में महत्तवपूर्ण किरदार अदा करेगी.

Intro:Appointment of K K Sharma as observer by EC create an amount of doubt, says TDP


New Delhi: Telegu Desam Party is not happy with the appointment of K K Sharma as the observer in Andhra Pradesh during the upcoming elections.


Talking to ETV Bharat, TDP member of parliament K Ravindra Kumar said that appointment of K K Sharma as observer during the elections in the state of Andhra Pradesh by the Election commission create an amount of doubt in order to conduct free and fair polls. Therefore we have straight away reprsented to K K Sharma that " you are not deserving to be an observer in the state of AP".


On reacting on the Congress mentioning to give Andhra Pradesh special status in their manifesto released today, Kumar said since the Congress has already made a promise to the people of Andhra Pradesh, it is a welcoming development and at the same time we believe that if the party will come to power they will give special status.


"However, regional parties will play a key role in the centre while forming the government and also TDP will play a major role in deciding the Prime Minister." added Kumar.




Body:Kindly use this


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.