नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने केके शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. हालांकि, राज्य मेंसत्तारूढ़ तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेशर्मा की नियुक्ति परनाराजगी जताई है.
बता दें कि आंध्र की 25 लोकसभा सीटों पर आगामी 11 अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं. इसी बीच केके शर्मा की नियुक्तिको लेकर टीडीपी के सांसद के रविन्द्र कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में के के शर्मा की नियुक्ति स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर संदेह पैदा करती है.
रविन्द्रकुमार ने कहा 'हमने केके शर्मा को सीधे तौर पर कहा है कि आप आंध्र प्रदेश में पर्यवेक्षक बनने के योग्य नहीं हैं.'
पढ़ें-पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू की तुलना बाहुबली के भल्लालदेव से की
रविन्द्र कुमार नेकांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर भी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के एलान पर कहा कि कांग्रेस पहले ही आंध्र प्रदेश के लोगों से एक वादा कर चुकी है. हम इसका स्वागत करते हैं.
कुमार ने उम्मीद जताई कि अगर पार्टी सत्ता में आएगी तो वो राज्य को विशेष दर्जा देंगे.उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में क्षेत्रीय दलों की भूमिका अहम रहेगी, और टीडीपी प्रधानमंत्री को तय करने में महत्तवपूर्ण किरदार अदा करेगी.