हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दो नोताओं पर युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) कार्यकर्ताओं ने हमला किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुंटूर जिले में दो टीडीपी नोताओं बुद्ध वेंकन्ना और बोंडा उमा महेश्वर पर जानलेवा हमला किया गया. हमले के बाद चंद्रबाबू नायडू ने इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयुक्त और पुलिस महानिदेशक से की है. समाचार एजेंसी एनआईए के मुताबिक, इसको लेकर टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू गुंटूर के मंगलगिरि के राज्य पुलिस महानिदेशक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
इस हमले में टीडीपी नेता की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हमलावरों ने उनके वाहन पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया जबकि उनके साथ मौजूद एक वकील को गंभीर चोटें आई हैं. टीडीपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि उन पर यह हमला युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कार्यकर्ताओं ने किया है.
तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयुक्त और पुलिस महानिदेशक से की है. उन्होंने पत्र में लिखा, हम दृढ़ता से मांग करते हैं कि गुंटूर में दो टीडीपी नेताओं पर हमले के बाद कानून की प्रक्रिया का कानून के साथ पालन किया जाना चाहिए.
इसके बाद चंद्रबाबू नायडू गुंटूर के मंगलगिरि के राज्य पुलिस महानिदेशक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.