अमरावती : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की जगनमोहन रेड्डी सरकार द्वारा दिए गए '108' एम्बुलेंस कॉन्ट्रैक्ट पर सवाल उठाए हैं. नायडू ने मांग की है कि जगन सरकार बताए कि '108' एम्बुलेंस का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाली कंपनी विजयसाई रेड्डी के दामाद की है या नहीं.
नायडू ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी लगातार टीडीपी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है, क्योंकि वह '108' एम्बुलेंस कॉन्ट्रैक्ट में नियुमों के उल्लंघन का मामला उठा रहे है. टीपीडी का आरोप है कि जगन सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर '108' एम्बुलेंस का कॉन्ट्रैक्ट एक नई कंपनी को दे दिया है.
भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही जगन सरकार
टीडीपी का कहना है कि जगन सरकार व्हिसलब्लोअर को नोटिस दे रही है, जबकि भ्रष्टाचार करने वाले व्यक्तियों को संरक्षण दे रही है. चंद्रबाबू ने कोरोना काल में भी जगन सरकार द्वारा किए गए घोटालों और अनियमितताओं को उजागर करने का आह्वान किया. पार्टी ने कहा कि जब टीडीपी ने जल और खदान आवंटन में नियमों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया तो संबंधित सचिव के माध्यम से पार्टी को नोटिस भेजे गए.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश : जगन मोहन बोले, सभी दलों को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए
चंद्रबाबू ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने लगातार घोटाले किए और फिर भ्रष्टाचार उजागर करने वाले विपक्ष के नेताओं को परेशान भी किया.
नायडू ने आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने कोविड-19 महामारी में भी कई घोटालों को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि फेस मास्क बनाने में भी इस सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. टेस्ट किट और ब्लीचिंग पाउडर में घोटाले हुए. इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने '108' एम्बुलेंस में भी 4.9 करोड़ रुपये का घोटाला किया.
आंध्र प्रदेश में 'पुलिस राज'
टीडीपी प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने खुद कहा है कि आंध्र प्रदेश में 'पुलिस राज' है और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार झूठे मामलों में फंसाकर, गिरफ्तारियों से विरोधियों को परेशान कर रही है.
नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद रघुराम कृष्णम राजू द्वारा केंद्र को लिखे पत्र के हवाले से कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद ने भी आंध्र प्रदेश में अपनी जान को खतरा बताया है. पूर्व में राज्य चुनाव आयुक्त ने धमकी के मद्देनजर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी.
उन्होंने कहा कि कई विपक्षी जनप्रतिनिधियों ने भी खुद को जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायतें की हैं. यह दिखाता है कि जगन सरकार ने पूरे राज्य में भय और असुरक्षा की व्यापक भावना कैसे पैदा की.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की 'सनकी गतिविधियों' की निंदा करते हुए टीडीपी प्रमुख ने मुख्यमंत्री की कंपनी को खदानों और पानी के आवंटन पर सवाल उठाने के लिए खुद को और दो मीडिया हाउसों को जारी किए गए कानूनी नोटिसों पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के नाम पर टीडीपी नेता पट्टाभि राम को परेशान किया गया.