ETV Bharat / bharat

चुग का दावा - हरियाणा में बनेगी बीजेपी सरकार, बादल होंगे शपथ समारोह के विशिष्ट अतिथि

भाजपा नेता तरुण चुग ने दावा किया है कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी'. साथ ही उन्होंने कहा, 'शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में सुखवीर सिंह बादल भी शामिल होंगे'. जानें क्या कुछ कहा तरुण ने...

तरुण चुग
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 7:35 PM IST

नई दिल्ली : शिरोमणि अकादी दल ( शिअद) और भाजपा दोनों पंजाब के सबसे पुराने गठबंधन सहयोगी हैं. यह गठबंधन अटल बिहारी बाजपेयी और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल की वजह से वजूद में आया था, जिसके बाद पंजाब में इनकी सरकार बनी थी.

आपकों बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी जब 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो सरकार गठित करने के लिए बनाये गये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उनका सबसे पहला सहयोगी शिरोमणि अकाली दल बना था. अकाली दल के प्रधान प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली जाकर उन्हें बिना शर्त सहयोग देने का वादा किया था.

गौरतलब है कि हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल और आईएनएलडी ने एक साथ चुनाव लड़ा था और इस बार भी दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा था कि भाजपा की सिरसा, फतेहाबाद और रोहतक में लहर नहीं है. यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है शिअद और भाजपा पंजाब में एक साथ चुनाव लड़ते हैं. इसके अलावा शिअद की हरसिमरत कौर केन्द्र सरकार में मंत्री भी हैं.

सुखबीर बादल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तरुण चुग ने कहा , 'भाजपा सरकार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी'. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखवीर सिंह बादल भी शामिल होंगे. ऐसा हमें पूरा विश्वास है.'

सुखबीर सिंह बादल के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते तरुण चुग.

आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक चुनावी भाषण में कहा, 'ये लोग सारे देश में घूमने लगे कि कांग्रेस के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए. घूमते-घूमते तीन महीने बीता दिए और तीन महीने बाद भी कौन बना... सोनिया गांधी. फिर वही गांधी परिवार, यानी खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई.'

खट्टर के इस बयान पर तरुण चुग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं की सोनिया गांधी इटली की नागरिक हैं और इसे पूरा देश जानता है. इनता ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह अभी-अभी बैंकाक से छुट्टियां मनाकर वापस आ रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा में पार्टी के एकमात्र विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि बीजेपी ने जो किया है, वह अनैतिक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

बादल ने कहा , 'हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है और अकाली दल के मौजूदा विधायक को अपने खेमे में शामिल करने से उनके गठबंधन की मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है'.

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनावः टूटी भाषा की मर्यादा, 'चुहिया vs खच्चर' का वार-प्रतिवार

बादल ने अमृतसर में कहा, ‘रिश्ते की एक मर्यादा होती है. हमारे मौजूदा विधायक को अपने खेमे में शामिल करना अनैतिक है और मर्यादा तोड़ने वाला है.

कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह सिंतबर में भाजपा में शामिल हो गए थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की राज्य को 'ईमानदार' सरकार देने के लिए प्रशंसा की थी.

आपकों बता दें कि हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होने है, जिसके बाद 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएं.

नई दिल्ली : शिरोमणि अकादी दल ( शिअद) और भाजपा दोनों पंजाब के सबसे पुराने गठबंधन सहयोगी हैं. यह गठबंधन अटल बिहारी बाजपेयी और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल की वजह से वजूद में आया था, जिसके बाद पंजाब में इनकी सरकार बनी थी.

आपकों बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी जब 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो सरकार गठित करने के लिए बनाये गये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उनका सबसे पहला सहयोगी शिरोमणि अकाली दल बना था. अकाली दल के प्रधान प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली जाकर उन्हें बिना शर्त सहयोग देने का वादा किया था.

गौरतलब है कि हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल और आईएनएलडी ने एक साथ चुनाव लड़ा था और इस बार भी दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा था कि भाजपा की सिरसा, फतेहाबाद और रोहतक में लहर नहीं है. यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है शिअद और भाजपा पंजाब में एक साथ चुनाव लड़ते हैं. इसके अलावा शिअद की हरसिमरत कौर केन्द्र सरकार में मंत्री भी हैं.

सुखबीर बादल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तरुण चुग ने कहा , 'भाजपा सरकार हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी'. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखवीर सिंह बादल भी शामिल होंगे. ऐसा हमें पूरा विश्वास है.'

सुखबीर सिंह बादल के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते तरुण चुग.

आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक चुनावी भाषण में कहा, 'ये लोग सारे देश में घूमने लगे कि कांग्रेस के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए. घूमते-घूमते तीन महीने बीता दिए और तीन महीने बाद भी कौन बना... सोनिया गांधी. फिर वही गांधी परिवार, यानी खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई.'

खट्टर के इस बयान पर तरुण चुग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं की सोनिया गांधी इटली की नागरिक हैं और इसे पूरा देश जानता है. इनता ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह अभी-अभी बैंकाक से छुट्टियां मनाकर वापस आ रहे हैं.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा में पार्टी के एकमात्र विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि बीजेपी ने जो किया है, वह अनैतिक और दुर्भाग्यपूर्ण है.

बादल ने कहा , 'हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है और अकाली दल के मौजूदा विधायक को अपने खेमे में शामिल करने से उनके गठबंधन की मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है'.

ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनावः टूटी भाषा की मर्यादा, 'चुहिया vs खच्चर' का वार-प्रतिवार

बादल ने अमृतसर में कहा, ‘रिश्ते की एक मर्यादा होती है. हमारे मौजूदा विधायक को अपने खेमे में शामिल करना अनैतिक है और मर्यादा तोड़ने वाला है.

कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह सिंतबर में भाजपा में शामिल हो गए थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की राज्य को 'ईमानदार' सरकार देने के लिए प्रशंसा की थी.

आपकों बता दें कि हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होने है, जिसके बाद 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएं.

Intro:BJP will form govt in Haryana claims Chugh after Sukhbir's remark. Body:Shiromani Akali Dal Badal and BJP are one of the oldest alliance partners in Punjab. The alliance came into existence after efforts of two stalwarts ,Atal Bihari Vajpayee and Parkash in Badal after period of militancy in Punjab and had alliance govt in state.

In Haryana Akali Dal and INLD contested polls together in 2014 and same is happening in 2019. On Sunday Shiromani Akali Dal( Badal) President said that there is no BJP wave in Sirsa, Fatehabad and Rohtak. This statement is important because not only Shiromani Akali Dal is alliance partner but Harsimrat Kaur Badal is also cabinet minister in Union Govt.

Reacting on this statement BJP leader Tarun Chugh said BJP will win 75+ seats in polls and Sukhbir Badal will be guest in oath taking ceremony. There is no doubt on victory of BJP.

Tarun Chugh also reacted on Khattar's statement on Sonia Gandhi saying she is Italian. He also attacked Rahul Gandhi and said he is back from Bangkok for campaign.Conclusion:Shiromani Akali Dal (SAD) chief Sukhbir Singh Badal had earlier lashed out at the BJP for inducting its lone sitting MLA in Haryana into its fold, saying what the the saffron party has done is "unethical and unfortunate".

Badal said every relationship has a 'maryada' (dignity) and inducting SAD's sitting MLA in its fold violates the dignity of their alliance.

SAD's lone MLA from Kalanwali Balkaur Singh joined the Bharatiya Janata Party in New Delhi in September, where he praised Chief Minister Manohar Lal Khattar for providing an "honest" government to the state.

Badal said the alliance with the saffron party was intact in Punjab and Delhi and asserted that the SAD would contest the Haryana assembly polls alone.
Last Updated : Oct 14, 2019, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.