ETV Bharat / bharat

पुलिस के हत्थे चढ़ा तंजानिया दरियाई घोड़े के दांत बेचने वाले गिरोह का खुलासा - तंजानिया देश

कर्नाटक के शिमोगा जिला यातायात वन बल ने तंजानिया देश से आयात दरियाई घोड़ों के दांत बेचने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी के अलावा एक कैश काउंटिंग मशीन और चार वाहनों को भी जब्त किया गया.

POLICE
पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 3:13 PM IST

शिमोगा : जिला यातायात वन बल ने उन चोरों के एक समूह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो दरियाई घोड़ों के दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे. वन बल की टीम ने सोरबा तालुक में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. चोरों के साथ एक डेंटल को भी पकड़ा गया है. बाद में अन्य 2 जो भी इस अधिनियम में शामिल थे वह भी सामने आए.

हिप्पोपोटामस का दांत गोवा को तंजानिया देश से आयात किया गया था. 1960 में तंजानिया से भारत आए यह दंपति गोवा में रह रहे थे, जिनके घर में यह रखा हुआ था. बाद में वृद्ध महिला के घर से गोवा-कर्नाटक सीमा के पार टाटा ऐस के माध्यम से ले जाया गया. जिसके बाद में विशाल और अनिल इन्हें भटकल के मोहम्मद दानिश, होन्नावर के मुजफ्फर और सोरबा के जाकिर खान के यहां लाए. उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सौंप दिया गया है.

तंजानिया दरियाई घोड़े के दांत बेचने वाला गिरोह का पर्दाफाश

पढ़ें: खुलासा : नौवीं पास आतंकी अबू युसूफ सोशल नेटवर्किंग में था माहिर

कैश काउंटिंग मशीन समेत 4 वाहन जब्त
मुख्य वन संरक्षण अधिकारी रवि शंकर ने जानकारी दी है कि जांच जारी है. वर्तमान में यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के रूप में दर्ज किया गया है. सतर्कता विभाग के बालाचंद्र होसहल्ली ने कहा कि 'बंदियों ने अनुच्छेद 39, 40, 40 (ए), 49 (ए) 49 (बी), 49 (सी), 59, 51 का उल्लंघन किया है.' तस्करी के अलावा एक कैश काउंटिंग मशीन और चार वाहनों को भी जब्त किया गया जो लूट की घटना में शामिल थे.

शिमोगा : जिला यातायात वन बल ने उन चोरों के एक समूह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो दरियाई घोड़ों के दांत बेचने की कोशिश कर रहे थे. वन बल की टीम ने सोरबा तालुक में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. चोरों के साथ एक डेंटल को भी पकड़ा गया है. बाद में अन्य 2 जो भी इस अधिनियम में शामिल थे वह भी सामने आए.

हिप्पोपोटामस का दांत गोवा को तंजानिया देश से आयात किया गया था. 1960 में तंजानिया से भारत आए यह दंपति गोवा में रह रहे थे, जिनके घर में यह रखा हुआ था. बाद में वृद्ध महिला के घर से गोवा-कर्नाटक सीमा के पार टाटा ऐस के माध्यम से ले जाया गया. जिसके बाद में विशाल और अनिल इन्हें भटकल के मोहम्मद दानिश, होन्नावर के मुजफ्फर और सोरबा के जाकिर खान के यहां लाए. उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सौंप दिया गया है.

तंजानिया दरियाई घोड़े के दांत बेचने वाला गिरोह का पर्दाफाश

पढ़ें: खुलासा : नौवीं पास आतंकी अबू युसूफ सोशल नेटवर्किंग में था माहिर

कैश काउंटिंग मशीन समेत 4 वाहन जब्त
मुख्य वन संरक्षण अधिकारी रवि शंकर ने जानकारी दी है कि जांच जारी है. वर्तमान में यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के रूप में दर्ज किया गया है. सतर्कता विभाग के बालाचंद्र होसहल्ली ने कहा कि 'बंदियों ने अनुच्छेद 39, 40, 40 (ए), 49 (ए) 49 (बी), 49 (सी), 59, 51 का उल्लंघन किया है.' तस्करी के अलावा एक कैश काउंटिंग मशीन और चार वाहनों को भी जब्त किया गया जो लूट की घटना में शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.