चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा में 12, 110 करोड़ रुपये के कृषि ऋणों को माफ करने की घोषणा की है. इससे यहां के करीब 16.13 लाख किसानों को फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि किसानों को कोरोना महामारी के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने जोर देकर कहा कृषि ऋण माफ करने के लिए सरकार का आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा. यह घोषणा विधानसभा नियम 110 के तहत की गई है.
मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि तमिलनाडु में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.