चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने 2 वर्षीय सुजीत के मृत्यु के बाद उसके आवास पर जाकर शोक-संवेदना व्यक्त की. बता दें कि 25 अक्टूबर को तिरुचिरापल्ली के नादुकट्टुपति में बोरवेल में गिरने के बाद सुजीत ने अपनी जान गंवा दी.
आपको बता दें कि 2 वर्षीय मासूम सुजीत विल्सन के शव को अंतिम संस्कार के लिए पुडूर लाया गया . मृत बच्चे के शव को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढे़ं- तमिलनाडु : बोरवेल में गिरे मासूम को बचाने की कोशिशें तेज, पीएम मोदी ने CM से की बात
इससे पहले परिवहन विभाग के प्रधान सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा था कि सुजीत का शरीर बोरवेल के अंदर बुरी तरह से क्षत विक्षित हो गया था. सुजीत विल्सन दो वर्षीय बच्चे का शरीर अब एक विघटित स्थिति में है. उन्होंने जानकारी दी थी कि बच्चे को जीवित लाने के लिए सभी प्रयास किए गए, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद बोरवेल से बुरी गंध आने लगी थी.